23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

होमगार्ड की शारीरिक दक्षता परीक्षा में 204 हुए सफल

शहर के राजेंद्र स्टेडियम में गृहरक्षकों के 231 रिक्त पद पर बहाली को लेकर शारीरिक दक्षता परीक्षा शनिवार को भी चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच जारी रही. गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकन के लिए शनिवार को शारीरिक दक्षता की जांच परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 1400 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया गया था.

सीवान. शहर के राजेंद्र स्टेडियम में गृहरक्षकों के 231 रिक्त पद पर बहाली को लेकर शारीरिक दक्षता परीक्षा शनिवार को भी चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच जारी रही. गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकन के लिए शनिवार को शारीरिक दक्षता की जांच परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 1400 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया गया था. इनमें से 907 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए. वहीं इनमें से 1600 मीटर की दौड़ में 238 उम्मीदवार सफल हुए. इन सफल अभ्यर्थियों की ऊंंचाई एवं सीना की माप की गई. ऊंचाई एवं सीना के निर्धारित मापदंड पूरा नही करने के कारण दो उम्मीदवारों को असफल घोषित कर दिया गया. इस प्रकार ऊंची कूद, लंबी कूद एवं गोला फेंक की परीक्षा में कुल 236 उम्मीदवारों ने भाग लिया. इसमे से 32 उम्मीदवार चिकित्सीय परीक्षण में अनफिट/असफल हो गए एवं 204 उम्मीदवार चिकित्सीय जांच में फिट और दैनिक रूप से सफल घोषित किए गए. जिला सूचना एंव जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि शारीरिक दक्षता की जांच परीक्षा में सफल सभी 204 उम्मीदवारों की सूची सिवान अपलोड कर दी गई है. वहीं शनिवार को ही शारीरिक दक्षता की जांच की प्रक्रिया का निरीक्षण करने जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता पहुंचे थे. उन्होंने बारीकी से सभी स्तरों पर की जा रही शारीरिक दक्षता जांच का अवलोकन किया. साथ ही विभागीय मार्गदर्शिका के अनुसार शारीरिक दक्षता जांच की सभी प्रकिया का अनुपालन करते हुए शारीरिक दक्षता के जांच परीक्षण का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel