प्रतिनिधि, सीवान. सीवान सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के सभागार में बुधवार को सारण प्रमंडल के संयुक्त निबंधक सैयद मसरूक आलम की अध्यक्षता में प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहयोग समितियों की योजनाओं की समीक्षा की गई. बैठक में जिले की विभिन्न प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहयोग समितियों के कार्यों, उपलब्धियों एवं चुनौतियों पर चर्चा की गई. समीक्षा के दौरान संयुक्त निबंधक ने बताया कि अब तक जिले की 11 समितियों द्वारा 805 किसानों से 1536.909 टन सब्जी की खरीद की गई है. उन्होंने सभी समिति अध्यक्षों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में व्यवसाय का विस्तार करें और किसानों को अधिक से अधिक संख्या में समिति से जोड़ें. गोरेयाकोठी को छोड़कर सभी समितियों में प्रशासक नियुक्त हैं. लकड़ी नबीगंज और बसंतपुर समितियों से निर्वाचन के लिए प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. समीक्षा के क्रम में सिसवन, जीरादेई, हुसैनगंज, रघुनाथपुर और गुठनी समितियों के अध्यक्षों ने बताया कि ऑफलाइन आवेदन के माध्यम से सदस्यता हेतु प्रस्ताव तिरहुत संघ को भेजा गया है, लेकिन अब तक वहां से कोई प्रतिक्रिया प्राप्त नहीं हुई है. संयुक्त निबंधक ने निर्देशित किया कि प्रत्येक समिति में कम से कम 300 किसानों को सदस्य बनाया जाए. साथ ही, आधारभूत संरचना के विकास पर भी चर्चा की गई. नोडल पदाधिकारी ने जानकारी दी कि यदि कोई समिति 10,000 वर्ग फुट निजी या सरकारी भूमि उपलब्ध कराती है, तो विभाग द्वारा गोदाम, कोल्ड स्टोरेज आदि का निर्माण कराया जाएगा.दरौली समिति से भूमि विवरण प्राप्त हो चुका है जिसे तिरहुत संघ को भेजा जाएगा. अध्यक्षों ने सुझाव दिया कि अंचलाधिकारी को विभाग स्तर से पत्र भेजे जाने पर सरकारी भूमि की उपलब्धता में सहूलियत होगी. बैठक में गुठनी समिति के अध्यक्ष कृष्ण मोहन नाथ तिवारी ने ऑनलाइन व्यवसाय प्रणाली की जानकारी हेतु प्रशिक्षण एवं पूंजी की आवश्यकता पर जोर दिया. वहीं, नौतन समिति के अध्यक्ष ने किसानों के लिए उत्पादन और समिति के लिए मार्केटिंग संबंधी प्रशिक्षण की मांग रखी नोडल पदाधिकारी ने बताया कि गुठनी एवं भगवानपुर हाट के किसानों को मास्टर ट्रेनर्स के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया है. जीरादेई समिति के प्रबंधक ने बताया कि प्रबंधकारिणी द्वारा प्रबंधक की नियुक्ति की गई है, लेकिन अब तक न तो नियुक्ति पत्र जारी हुआ है और न ही मानदेय का भुगतान किया गया है.इस पर सहायक निबंधक सीवान ने स्पष्ट किया कि तिरहुत संघ द्वारा निर्धारित प्रक्रिया एवं मापदंड के अनुरूप नियुक्ति नहीं होने के कारण मानदेय भुगतान में विलंब हो रहा है. मौके पर प्रशासी पदाधिकारी आलोक कुमार वर्मा, सहायक निबंधक सुमन सिंह, बीसीओ लोकेश कुमार आदि मौजूद थे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है