प्रतिनिधि. गुठनी. सवर्ण आयोग के अध्यक्ष पूर्व मंत्री डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि सूबे में स्वर्ण समाज के 49% लोग आर्थिक रूप से कमजोर है. जिन्हें दो वक्त की रोटी की जुगाड़ करने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है. यह आंकड़ा 2022-23 की जनगणना रिपोर्ट में दर्ज है. वे सोमवार को प्रखंड प्रमुख विन्ध्यवासिनी नारायण सिंह के आवास पर आयोजित अभिनंदन समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि सारण का वे लगातार 36 साल प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. इस धरती पर जो मान सम्मान मिला है उसे अपने जीवन के अंतिम क्षण तक चुकाने का प्रयास करते रहेंगे. कहा कि सवर्ण आयोग के अध्यक्ष के रूप में मेरा उद्देश्य सवर्ण समुदाय के हितों की रक्षा और उनके विकास के लिए काम करना होगा. वहीं उन्होंने 20 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में लोगों को अधिक से अधिक संख्या में आने का निमंत्रण भी दिया. सवर्ण आयोग के अध्यक्ष को राघव नारायण सिंह व मुखिया ललन सिंह ने संयुक्त रूप से पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. अध्यक्षता प्रमुख विन्ध्वासिनी नारायण सिंह ने किया. मौके पर सुनील नारायण सिंह, पुरूषोतम सिंह, ज्ञानेंदु तिवारी, जया मांझी, समरजीत सिंह, विजय सिंह, शिक्षक विनय सिंह, धर्मेंद्र सिंह, संदीप तिवारी, शैलेंद्र मिश्रा, राजू राम व गुड्डू राय समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है