सीवान. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भादा पुल के समीप अपने पुत्री को कोचिंग छोड़ कर घर लौट रहे पिता को बाइक सवार अपराधी ने गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये.
घायल की पहचान धनौती थाना क्षेत्र बढ़ेया गांव निवासी 45 वर्षीय अमजद अली के रूप में हुई है. घटना के संबंध में घायल ने बताया कि मेरी पुत्री शहर के महादेवा में सुबह छह बजे से कोचिंग करती है. मैं उसे छोड़ने के लिए शहर आया हुआ था. कोचिंग में छोड़ने के बाद अपने घर लौट रहा था. अभी मैं भादा पुल से दस कदम आगे ही पहुंचा था कि पीछे से नकाबपोश एक अपराधी आया और फायर कर दिया, जो गोली मेरे बाएं हाथ में लगी. फिर उसने फायर की, जिससे मैं बचने का प्रयास किया, तो वह गोली भी बाएं हाथ को छूती हुई निकल गयी. जब दोनों गोली हाथ में लगी, तो वह सामने से तीसरी गोली फायर किया. हालांकि गोली पिस्टल में ही फंस गयी, जिसके बाद मैं उसे पकड़ना चाहा, तो वह मुझे धक्का देकर भाग निकला. इसके बाद मैं भी वहां से भाग कर पास के गांव में चला गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने मुझे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज चल रहा है. इधर सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.बदमाश ने गमछे से ढक रखा था चेहरा
घायल ने बताया कि जो अपराधी घटना को अंजाम दिया है, वह अपना मुंह गमछा से बांधे हुए था, ताकि उसकी पहचान ना सके. वह मेरे सामने आ जायेगा तो मैं उसे पहचान लूंगा. इधर जैसे ही गोलीबारी हुई बगल में मौजूद घर के लोग आवाज सुनकर भागने लगे. इसके बाद मैं भी भाग निकला.गंवही विवाद की हो रही है चर्चा
घायल अमजद अली ने बताया कि मैं परिवार का पालन-पोषण के लिए विदेश में रहता हूं, जहां से 25 फरवरी को मैं आया हूं. मुझे अपनी पुत्री का छेका करना था. उन्होंने यह भी बताया कि कुछ गंवही विवाद है. हालांकि इसकी जांच की जायेगी, तब मामले का खुलासा होगा, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि गोली मारने वाला अपराधी कौन था.
सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस
इधर घटना का सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची, जहां घायल का बयान लेने के बाद घटनास्थल की जांच की. थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने बताया कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है, ताकि अपराधी की पहचान हो सके की घटना को अंजाम देने वाला अपराधी कौन था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है