बसंतपुर. थाना क्षेत्र के बसंतपुर मुख्यालय में नौ जुलाई की रात थोक कारोबारी चुटकुला नंद प्रसाद पर हुई गोलीबारी की घटना का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है. मामले में संलिप्त एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार युवक की पहचान मुड़ा निवासी भुनेश्वर प्रसाद के पुत्र संजीत कुमार उर्फ टुकुर के रूप में की गयी है. बसंतपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार को बुधवार देर शाम गुप्त सूचना मिली थी कि गोलीकांड में शामिल अपराधी शामपुर क्षेत्र में हथियार के साथ देखा गया है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष व एएसआई योगेन्द्र पासवान पुलिस टीम के साथ कार्रवाई करते हुए संजीत कुमार को एक कट्टा, दो कारतूस और चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया. थाना लाकर की गयी पूछताछ में संजीत ने अपराध में संलिप्तता स्वीकार की और अपने दो अन्य साथियों के नामों का भी खुलासा किया. उसने बताया कि फायरिंग का उद्देश्य बसंतपुर के बड़े कारोबारियों में डर का माहौल बनाना था. गिरफ्तार आरोपित पर आर्म्स एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं के तहत कांड संख्या 426/25 दर्ज कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया है. घटना की पूरी जानकारी के अनुसार, नौ जुलाई की रात जब जेनरल स्टोर के थोक कारोबारी चुटकुला नंद प्रसाद अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, तभी स्टेट बैंक के पास बाइक सवार तीन अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी थी. इस हमले में उन्हें पैर में गोली लगी थी. घटना के बाद से ही पुलिस टीम अपराधियों की पहचान व गिरफ्तारी में जुटी थी. पुलिस ने अब तक एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि गोली चलाने वाले प्रिंस सिंह सहित दूसरे फरार अपराधी की पहचान कर ली गयी है. उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है. स्थानीय लोगों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है और भरोसा जताया है कि जल्द ही अन्य अपराधी भी गिरफ्त में होंगे. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि यह कार्रवाई अपराध पर नियंत्रण की दिशा में एक अहम कदम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है