सीवान. हसनपुरा थाना क्षेत्र के राजनपुरा में हुई गोलीबारी मामले में पुलिस ने घटनास्थल से एक कट्टा व दो खोखा बरामद किया है. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के मुस्लिम टोला रजनपुरा में दो पक्षों के बीच पूर्व से मारपीट का मामला चल रहा था.
इसमें दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर प्राथमिकी भी दर्ज करायी थी, जिसमें तनाव की स्थिति बनी थी. इधर, बुधवार की देर संध्या नूर अहमद एक आम व्यवसायी से बातचीत कर रहा था. इसी दौरान आधा दर्जन से अधिक लोगों ने गोली मार कर घायल कर दिया. इसके बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया था. फिलहाल वह गोरखपुर में जिंदगी के लिए मौत से जंग लड़ रहा है. घायल ने बताया कि मैं छह माह से थानाध्यक्ष से अपनी जान बचाने की गुहार लगा रहा था. कई बार धमकी भी मिली थी. लेकिन, थानाध्यक्ष ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसी का नतीजा है कि आज गोली मार दी गयी.एसआइटी ने भी की रातभर छापेमारी
बताते चलें कि इधर इस घटना के बाद मौके से सभी लोग फरार हो गये, जहां हथियार बरामदगी के बाद घटना को अंजाम देने वाले लोगों की गिरफ्तारी के लिए हसनपुरा, सिसवन, चैनपुर थाना व एसआइटी की टीम ने छापेमारी की. हालांकि एक भी बदमाश पुलिस पकड़ में नहीं आया. इधर इस घटना के बाद अब भी गांव में तनाव का महौल है. वहीं, आरोपित घर छोड़ फरार है. इस मामले में थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि पूर्व के विवाद को लेकर गोली मारी गयी है. अब तक आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है