नौतन. थाना क्षेत्र के बरई पट्टी में शुक्रवार को ठनका गिरने से 22 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई. घटना के संबंध में मृतका के परिजनों ने बताया कि 11 बजे के आसपास ला पंडित की 22 वर्षीय पुत्री नेहा कुमारी धूप में सूखने के लिए रखे गये कपड़े बारिश को देखते हुए लाने के लिए जैसे ही छत पर चढ़ी, तभी जोर की आवाज करते हुए शरीर पर ठनका गिर पड़ी. जहां होकर युवती झुलसकर गिर पड़ी. यह देख परिजन इलाज के लिए नौतन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाए. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इसकी सूचना पाकर पुलिस मृत छात्रा को पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. वही मृतका नेहा कुमारी दो भाई व दो बहनों में सबसे छोटी थी. नौतन इंटर कॉलेज से इंटर की पढ़ाई कर आगे की तैयारी कर रही थी. पिता मजदूरी करते हैं. शराबी ने पति- पत्नी को मारपीट कर किया जख्मी नौतन. गुरुवार की रात्रि थाना क्षेत्र के नारायणपुर में एक शराबी द्वारा एक नेत्रहीन पुरुष सहित दो महिलाओं को मारपीट कर घायल कर दिया. नेत्रहीन भोलाहा भगत ने बताया कि गुरुबार की रात्रि गांव के एक शराबी शराब पीकर दरवाजे पर पहुंच कर गाली गलौज करने लगा. विरोध किया तो साथ मारपीट किया. यह देख जब मेरी पत्नी आशा देवी व मां चंपा देवी बीच बचाव करने पहुंची तो दोनों पर ईंट से हमला कर घायल कर दिया. घायल का नौतन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर इलाज कराया गया. घायल भोला भगत ने आरोपित करते हुए थाने में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है