दरौंदा.
थाना क्षेत्र के ढेबर शिव मंदिर के समीप गम्हरिया ढेबर सड़क किनारे गुरुवार की सुबह एक 19 वर्षीया युवती का शव मिला. इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना की जानकारी उस समय हुई जब सुबह के समय महिला धान की रोपनी करने के लिए गयी. महिलाओं को जब बदबू मिली तो जाकर झाड़ी में देखा, जिसके बाद इसकी सूचना ग्रामीणों को दी. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गयी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय चौकीदार जगलाल मांझी को दी जिन्होंने इसकी जानकारी थानाध्यक्ष विकाश कुमार सिंह को दी जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामला की जानकारी ली. थाना क्षेत्र के ढेबर गांव के समीप जिस युवती का शव मिला है. इस मामले में 19 जुलाई को ही पचरुखी थाना क्षेत्र के पचरुखी गांव निवासी स्व. श्यामदेव साह की पत्नी कलावती देवी को अपनी नतिनी आशा कुमारी 19 वर्ष की हत्या की जानकारी हुई. दो दिनों तक युवती का पता नहीं मिला तो उसने 21 जुलाई को दरौंदा थाना में आवेदन दिया. पुलिस खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चलने पर 24 जुलाई को उसने इस आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली. कलावती देवी ने दिए आवेदन में कहा है कि आशा की सौतेली मां व शेरपुर गांव निवासी संजय साह की पत्नी निशी देवी बोलती थी की आशा की दिमागी हालत ठीक नहीं है. इस बात का बहाना बनाकर उसने मेरी नतिनी की हत्या कर दी है. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है