सीवान. महाराजगंज थाना क्षेत्र के महुवारी बिशनपुर गांव में क्रिकेट खेलने के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी, जिसमें एक पक्ष के एक युवक को चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. घायल की पहचान गांव निवासी राहुल कुमार के रूप में की गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है राहुल प्रतिदिन क्रिकेट खेलने जाता है. बुधवार की संध्या भी वह क्रिकेट खेलने के लिए गया हुआ था. जहां क्रिकेट खेलने के दौरान किसी बात को लेकर अन्य युवकों के साथ विवाद हो गया. मौजूद लोगों ने समझा-बूझाकर मामला शांत करा दिया. इसके बाद पुनः युवक क्रिकेट खेलने लगे. इसी दौरान फिर एक बार विवाद हुआ और हाथापाई होने लगी. तभी एक युवक ने चाकू निकाला और राहुल के पेट में घोंप दिया. इससे राहुल गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा. इसकी जानकारी किसी ने राहुल के परिजनों को दी, तो आनन-फानन में महाराजगंज अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया, परंतु सदर अस्पताल में भी स्थिति काफी गंभीर बनी रही, तो वहां से भी चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर पटना रेफर कर दिया. इधर, इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. इधर, घटना को अंजाम देने वाला युवक घर छोड़कर फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. थानाध्यक्ष उपेंद्र सिंह ने बताया कि आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है