23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कूल से लौट रहे शिक्षक को ट्रक ने रौंदा,मौत

,लकड़ी नबीगंज .थाना क्षेत्र के गंडक नहर के मुसेपुर मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूल से पढा कर लौट रहे शिक्षक को रौंद दिया. घटनास्थल पर ही शिक्षक की मौत हो गई. शिक्षक बसंतपुर थाना क्षेत्र के बलथरा निवासी 52 वर्षीय नैमूदीन मिंया हैं . वे सारण जिले के कुदरीया मिडिल स्कूल से बच्चों को पढ़ाकर घर वापस जा रहे थे .

प्रतिनिधि ,लकड़ी नबीगंज .थाना क्षेत्र के गंडक नहर के मुसेपुर मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूल से पढा कर लौट रहे शिक्षक को रौंद दिया. घटनास्थल पर ही शिक्षक की मौत हो गई. शिक्षक बसंतपुर थाना क्षेत्र के बलथरा निवासी 52 वर्षीय नैमूदीन मिंया हैं . वे सारण जिले के कुदरीया मिडिल स्कूल से बच्चों को पढ़ाकर घर वापस जा रहे थे . घटना के संबंध में बताया जाता हैं की सोमवार की दोपहर नौमुद्दीन मिंया पढ़ाकर घर लौट रहे थे. अभी वे मूसेपुर मोड़ के समीप ही पहुंचे थे तब तक मदारपुर के तरफ तेजी में आ रही हाइवा ट्रक ने बाइक सवार शिक्षक को रौद दिया. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल शिक्षक को आनन फानन में नबीगंज अस्पताल भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया .वही सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर भेज दिया . इधर मौत कर बाद परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल है. मामले में थानाध्यक्ष कुंदन कुमार पांडे ने बताया कि अज्ञात वाहन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. वाहन को पहचान कर चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel