प्रतिनिधि, सीवान. अमृतसर से कटिहार को जानेवाली 15708 आम्रपाली ट्रेन के जेनरल कोच में अकेली सफर कर रही एक महिला ने देवरिया एवं सीवान जंक्शन के बीच चलती ट्रेन में एक बच्ची को जन्म दिया. महिला यात्री मनीषा देवी सहरसा जिले के सरकोवा थाने के चिरैया गांव निवासी राजाराम चौधरी की पत्नी है. महिला अमृतसर से खगड़िया जा रही थी. आरपीएफ निरीक्षक राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि कंट्रोल से सूचना प्राप्त होने पर की गाड़ी संख्या 15708 के गार्ड ब्रेक से सटे जनरल कोच में एक महिला यात्री ने एक बच्चे को जन्म दिया है. उक्त गाड़ी के सीवान रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर प्रभारी उप निरीक्षक संजय कुमार पांडे साथ, टीटीई निशा तथा रेल चिकित्सालय से फार्मासिस्ट मनोज कुमार उक्त कोच में पहुंचे. फार्मासिस्ट द्वारा चेक करने पर जच्चा बच्चा स्वस्थ पाया गया. टिकट के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि मेरे पास टिकट नहीं है. मेरा टिकट गुड़गांव में छोड़ने आए मेरे पति के पास ही रह गया है. यात्रियों ने बताया कि इस महिला द्वारा देवरिया के आसपास एक बच्ची को जन्म दिया गया है. प्रसव कराने में महिला यात्रियों द्वारा मदद किया गया. इलाज हेतु सीवान स्टेशन पर उतरने के संबंध में पूछने पर महिला यात्री द्वारा बताया गया कि मैं बिल्कुल ठीक हूं तथा मेरी बच्ची भी ठीक है. उसने कहा कि मैं सहरसा चली जाऊंगी. साथ में यात्रा कर रही महिला यात्री रुखसाना बेगम द्वारा बताया गया कि मुझे भी वहीं तक जाना है. हम लोग इनका देखभाल करते रहेंगे और यह दोनों बिल्कुल स्वस्थ एवं निरोग हैं. चिकित्सा कर्मी मनोज द्वारा भी कुछ दवा दिया गया तथा चेक करने पर महिला तथा बच्ची दोनों स्वस्थ मिले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है