22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो बाइकों की सीधी टक्कर में युवक की मौत

थाना क्षेत्र के तीनभेड़िया -शिवधारी मोड़ मार्ग के बालापुर चंवर में शुक्रवार को दो बाइकों में आमने- सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी व तीन व्यक्ति घायल हो गये. सड़क हादसे में मृत व्यक्ति की पहचान थाना क्षेत्र के कुड़वां गांव निवासी कपिलदेव शर्मा के पुत्र छोटेलाल शर्मा (30) के रुप में हुई है.

बड़हरिया. थाना क्षेत्र के तीनभेड़िया -शिवधारी मोड़ मार्ग के बालापुर चंवर में शुक्रवार को दो बाइकों में आमने- सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी व तीन व्यक्ति घायल हो गये. सड़क हादसे में मृत व्यक्ति की पहचान थाना क्षेत्र के कुड़वां गांव निवासी कपिलदेव शर्मा के पुत्र छोटेलाल शर्मा (30) के रुप में हुई है. बताया जाता है कि छोटेलाल शर्मा किसी काम को लेकर शुक्रवार को अपनी बाइक से शिवधारी मोड़ की ओर जा रहा था.वह अपने घर से करीब दो किलोमीटर बालापुर चंवर के पास पहुंचा था, तभी सामने से आ रही बाइक में जोरदार टक्कर हो गई .सिर पर गंभीर चोट लगने से छोटेलाल शर्मा की जान चली गई.वही अन्य घायलों को सीवान सदर अस्पताल भेजा गया.जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए घायलों को गोरखपुर रेफर कर दिया.घायलों का पता अभी नहीं चल पाया है.मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल ,सीवान भेज दिया मारपीट में मां -बेटा घायल लकड़ी नबीगंज. शुक्रवार को थाना क्षेत्र के खवासपुर निवासी सुदामा माझी की पत्नी सावित्री देवी और पुत्र ओम प्रकाश कुमार आपसी विवाद में हुई मारपीट में गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों का इलाज नवीगंज के सरकारी अस्पताल में चल रहा है.वहीं दूसरी तरफ थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव निवासी नौशाद अली की पत्नी अंजलि खातून और पति नौशाद अली आपसी विवाद में हुई मारपीट में शुक्रवार को दोनों पति-पत्नी घायल हो गए. जिनका इलाज नवीगंज सरकारी अस्पताल में चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel