मैरवा. थाना क्षेत्र के मझौली रोड निवासी एक युवक की मौत इलाज के दौरान लखनऊ में हो गयी. गुरुवार की सुबह शव घर पहुंचते ही सभी दहाड़ मारकर रोने लगे. मृतक योगी कसेरा का 23 वर्षीय पुत्र राजू कसेरा है. पांच अप्रैल को उत्तर प्रदेश के भाटपार रानी अपने दोस्त के यहां बाइक से नेवता करने जा रहा था. वह जैसे ही बनकटा थाने के अकटही बाजार पहुंचा एक तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आ गया. वह गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन ने उसे पहले भाटपार रानी में इलाज के लिए भर्ती करायाए जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद देवरिया रेफर कर दिया. देवरिया से भी चिकित्सकों ने गोरखपुर रेफर कर दिया, जहां से परिजन चिकित्सकों की सलाह पर लखनऊ लेकर चले गये. यहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर उसका पैर काट दिया. इसके बाद वह स्वास्थ्य लाभ कर रहा था, परंतु अचानक बुधवार की संध्या उसकी तबीयत ज्यादा खराब हो गयी. चिकित्सक कुछ समझ पाते राजू कसेरा की मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है