प्रतिनिधि,सीवान. अपर मंडल रेल प्रबंधक अजय सिंह ने शनिवार को अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत विकास कार्यो की प्रगति एवं संरक्षा से सम्बंधित कर्मचारियों की काउंसेलिंग हेतु सीवान स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने चल रही यात्री सुविधा विकास कार्यो की प्रगति और गुणवत्ता का निरीक्षण किया.इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ मंडल इंजीनियर विकास सिंह सहित मंडल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. निरीक्षण के क्रम में अपर मंड़ल रेल प्रबंधक इन्फ्रा ने संरक्षा से जुड़े रेल कर्मचारियों की काउंसलिंग की उनके संरक्षा ज्ञान की जानकारी ली. उन्होंने सीवान जं के सर्कुलेटिंग एरिया में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और कार्य को तीव्र गति से कराने का निर्देश दिया.उन्होंने प्लेटफार्म सं एक पर निर्माणाधीन प्रतीक्षालय, कार्यालयों एवं यात्री सुविधा विकास कार्यों समेत प्लेटफॉर्म के सरफेस सुधार,शेड परिवर्तन एवं ग्रेनाइट पत्थर लगाने के कार्यों का निरीक्षण किया किया वाराणसी मंडल में सीवान ए श्रेणी का रेलवे स्टेशन है. अमृत भारत योजना में हो रहे हैं कई काम अमृत भारत योजना के अन्तर्गत सीवान जं पर प्लेटफार्म सरफेसिंग एवं रेज़िंग में सुधार का कार्य हो रहा है. स्टेशन भवन का सौंदर्यपूर्ण, चौड़ा और अच्छी रोशनी वाला अग्रभाग एवं पोर्च का निर्माण,सर्कुलेशन एरिया का सुधार का कार्य,नये प्रतीक्षालय एवं शौचालयों निर्माण कार्य,सभी प्लेटफार्मों पर नए प्लेटफार्म शेल्टर के प्रावधान के साथ नए सीओपी का निर्माण कार्य, हो रहा है. 12 मीटर चौड़े पैदल उपरिगामी पुल का निर्माण कार्य,नई लिफ्ट एवं एस्केलेटर का प्रावधान,आधुनिक और स्पष्ट साइनेज लगाने का कार्य हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है