26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अहिल्याबाई ने समाज के विकास में निभायी अहम भूमिका

भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को पत्रकार भवन में महान मराठा शासिका अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती समारोह का आयोजन किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधान पार्षद सच्चिदानंद राय उपस्थित थे.

प्रतिनिधि, सीवान. भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को पत्रकार भवन में महान मराठा शासिका अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती समारोह का आयोजन किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधान पार्षद सच्चिदानंद राय उपस्थित थे.अध्यक्षता महिला मोर्चा कि जिलाध्यक्ष सोनी गुप्ता ने की. कार्यक्रम कि संचालक सुनीता जायसवाल ने वन्देमातरम राष्ट्रगान से कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मुख्य अतिथि सच्चिदानंद राय ने कहा कि अहिल्याबाई होल्कर भारतीय इतिहास की महान महिला शासकों में से एक थीं. उन्होंने धर्म, संस्कृति और समाज के विकास में अहम भूमिका निभाई. आज की पीढ़ी को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है.उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने दहेज विरोधी कानून अपने शासनकाल में बनवाए थे.विधवाओं को बच्चों को गोद लेने की स्वतंत्रता प्रदान की थी महिलाओं को शिक्षा का अधिकार कैसे उन्हें दिलाया था. महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष सुरक्षा कानून बनवाये थे.जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी ने कहा कि अहिल्याबाई होल्कर नई नेतृत्व सेवा और न्याय के संजीव मराठा शक्ति के अनुपम गाथा थी. उन्होंने अपने पूरे जीवन काल किसानों महिलाओं भक्ति और सनातन के लिए कार्य किया. नर्मदा तट की सुरक्षा, सोमनाथ मंदिर का पूरा निर्माण कराया, जो मुगलों के द्वारा आक्रमणों से क्षतिग्रस्त हो गया था.पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव ने अहिल्याबाई होलकर के जीवन के संबंध में बताया कि उन्होंने विधवा पुनर्विवाह को नैतिक समर्थन दिया .अपने जीवन को धर्म जाति और लिंग के ऊपर उठकर न्याय सेवा और कल्याण को सर्वोपरि रखा था.कार्यक्रम में भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रभारी लाल बाबू कुशवाहा,नगर परिषद कि उप सभापति किरण गुप्ता एवं चंद्र विजय प्रकाश यादव ने अपने विचारों को रखा. कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदीप कुमार रोज, मुकेश कुमार बंटी, कुंदन सिंह, सुशीला देवी, अनुराधा गुप्ता, आभा देवी,आदित्य कुमार पाठक,देवेंद्र गुप्ता, संतोष रावत, अजय पांडे, रंजन श्रीवास्तव, डॉ प्रियंका दुबे, नीलांजना त्रिपाठी प्रियंका ओझा, प्रीति श्रॉफ,आशा रंजन,उषा बैठा, नीतीश कुशवाहा, सौरभ कुशवाहा,अजीत कुमार,आशुतोष चौबे ने भाग लिया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel