24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नीतीश सरकार में सभी लोगों का हुआ विकास

भारतीय जनता पार्टी के जीरादेई विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की कार्यशाला का आयोजन रविवार को हुआ. अध्यक्षता मैरवा सदर के अध्यक्ष त्रिपुरारी सिंह उर्फ बम सिंह ने व संचालन सुधांशु शेखर ने किया.

सीवान. भारतीय जनता पार्टी के जीरादेई विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की कार्यशाला का आयोजन रविवार को हुआ. अध्यक्षता मैरवा सदर के अध्यक्ष त्रिपुरारी सिंह उर्फ बम सिंह ने व संचालन सुधांशु शेखर ने किया. इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं सीवान जिला बीजेपी प्रभारी लालाबाबू कुशवाहा ने सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि 20 वर्ष पहले बिहार में जंगलराज का बोलबाला था. हर जिले और गांव में गुंडागर्दी और अपहरण का कारोबार चरम पर था. उन्होंने जोर देकर कहा कि जब से भाजपा समर्थित एनडीए सरकार सत्ता में आई है, बिहार में कानून का राज स्थापित हुआ है और ””न्याय के साथ सबका विकास”” हो रहा है. इस बात का समर्थन मंडल अध्यक्ष कृष्ण गुप्ता, अमरनाथ यादव, किसान मोर्चा अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्र और अनुसूचित जनजाति मोर्चा अध्यक्ष हरे राम साह ने किया. मुख्य अतिथि बिहार राज्य नागरिक परिषद के सदस्य भाजपा के वरिष्ठ नेता राजीव कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह ने बूथ स्तर पर होने वाले कार्यों पर विस्तार से चर्चा की. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सरोज सिंह राणा और वरिष्ठ नेता बैजनाथ मिश्र ने ””””अपना बूथ कैसे सशक्त और मजबूत हो”””” विषय पर अपने विचार साझा किए. जिला उपाध्यक्ष सह विधानसभा प्रभारी देवेंद्र गुप्ता ने सोशल मीडिया की उपयोगिता पर जोर देते हुए कहा कि इसके माध्यम से कम समय में अधिक लोगों तक अपनी बात पहुंचाई जा सकती है. कार्यशाला का धन्यवाद ज्ञापन मैरवा नगर अध्यक्ष सुमित वर्णवाल ने किया. इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आगामी रणनीतियों और संगठनात्मक गतिविधियों पर भी चर्चा की, ताकि पार्टी को और मजबूत किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel