सीवान. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देश के आलोक में विभागीय हित एवं प्रशासनिक दृष्टिकोण से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के रिक्त पद पर पर्यवेक्षीय स्तर के पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है. साथ ही ये सभी पदाधिकारी अपने कार्यों के अतिरिक्त (वित्तीय अधिकार सहित) आवंटित प्रखंड में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के रिक्त पदों पर नियमित / वैकल्पिक व्यवस्था होने तक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त रहेंगे. जानकारी के अनुसार सदर के प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी संजय कुमार सिंह को सदर प्रखंड, पचरुखी की प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अदिती कुमारी को पचरुखी, मैरवा के बीसीओ धीरेंद्र कुमार ओझा को मैरवा, गुठनी के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी दीपक कुमार को गुठनी, हुसैनगंज के बीसीओ अरविंद कुमार को हुसैनगंज, जीरादेई के प्रखंड कल्याण पदाधिकारी मुरारी कुमार को जीरादेई, दारौंदा के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सौरव सुमन को दाराैंदा, गोरेयोकोठी बीएसओ अभय मिश्रा को गोरेयाकोठी, लकड़ी नबीगंज के प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अलाउद्दीन अंसारी को लकड़ी नबीगंज, बसंतपुर की प्रखंड कल्याण पदाधिकारी मोनिका कुमारी को बसंतपुर, दरौली के प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अरविंद द्विवेदी को बसंतपुर तथा भगवानपुर हाट के बीसीओ राकेश कुमार को भगवानपुर हाट के बीईओ की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है