सीवान. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा माध्यमिक कंपार्टमेंटल परीक्षा एवं माध्यमिक विशेष परीक्षा को लेकर पूर्व से निर्धारित तिथियों में बदलाव करते हुए आवेदन की तिथि को बढ़ाया गया है. इस संबंध में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के परीक्षा नियंत्रक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं माध्यमिक शिक्षा के डीपीओ को निर्देश जारी किया है. जारी निर्देश में बताया गया है कि छात्रहित को देखते हुए माध्यमिक कंपार्टमेंटल परीक्षा एवं माध्यमिक विशेष परीक्षा का आयोजन अलग-अलग किया जायेगा. समिति द्वारा जारी निर्देश के अनुसार माध्यमिक कंपार्टमेंटल एवं माध्यमिक विशेष परीक्षा में शामिल होने वाले वैसे परीक्षार्थी, जिनका पंजीयन तीन शैक्षणिक सत्र 2022-23, 2023-24 एवं 2024-25 के लिए मान्य है. वैसे परीक्षार्थियों को अपने विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के माध्यम से उक्त दोनों परीक्षाओं के लिए 16 अप्रैल तक बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. बता दें कि इससे पूर्व ऑनलाइन आवेदन के लिए 12 अप्रैल की तिथि निर्धारित थी. बोर्ड द्वारा माध्यमिक कंपार्टमेंटल परीक्षा एवं माध्यमिक विशेष परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क सहित अन्य मदों के लिए अलग-अलग राशि निर्धारित की गयी है. इसके अनुसार सामान्य श्रेणी के परीक्षार्थियों के लिए 1010 रुपये एवं आरक्षित श्रेणी के परीक्षार्थियों के लिए 895 रुपये परीक्षा शुल्क के रूप में निर्धारित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है