22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आशा को दी गयी मलेरिया से बचाव की जानकारी

प्रखंड मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बड़हरिया में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार की उपस्थिति में शुक्रवार को आशा व आशा फैसिलिटेटर को मलेरिया माह व मस्तिष्क ज्वर के बारे में उन्मुखी जागरूकता प्रशिक्षण दिया गया.

प्रतिनिधि,बड़हरिया.प्रखंड मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बड़हरिया में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार की उपस्थिति में शुक्रवार को आशा व आशा फैसिलिटेटर को मलेरिया माह व मस्तिष्क ज्वर के बारे में उन्मुखी जागरूकता प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान आह्वान किया गया कि सभी आशा अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर आमजन को मलेरिया व मस्तिष्क ज्वर के लक्षणों, रोकथाम व उपचार के बारे में जानकारी दें. डॉ कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य आशा कार्यकर्ताओं व आशा फैसिलिटेटर को इस जानकारी के साथ तैयार करना है ताकि वे अपने-अपने क्षेत्र में जागरूकता बढ़ा सकें व लोगों को इन बीमारियों से बचाया जा सके. बीएचडब्ल्यू स्मृति रंजन वर्मा ने बताया कि एक जून से 30 जून तक प्रत्येक वर्ष मलेरिया माह मनाया जाता है. इस दौरान लोगों को मलेरिया के बारे में जानकारी दी जाती है व उन्हें बचाव के उपाय बताए जाते हैं.कार्यक्रम में बीसीएम रुबी कुमारी,आशा फैसिलिटेटर सिंधु कुमारी, बच्ची कुमारी, प्रियंका कुमारी, अनीता कुमारी,विमल पांडेय,आशा सीमा कुमारी, संगीता कुमारी, चंपाकली देवी,लालसा देवी, बिंदा देवी, मनोरमा देवी, विमला देवी, संध्या देवी सहित 150 आशा मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel