22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में पुलिस पर हमला, शराबी को पकड़ने गई थी टीम, थप्पड़ों की हुई बरसात

Bihar Crime: सिवान में शराबियों को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया है. पुलिस ने एक शराबी को गिरफ्तार किया. पुलिस जैसे ही आरोपी को लेकर गाड़ी में बैठी, उसी दौरान ग्रामीण आक्रोशित हो गए और मारपीट करने लगे. पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. पढे़ं पूरी खबर…

Attack On Police: बिहार में पुलिसकर्मियों पर हमला हुआ गया है. सिवान जिले के जीरादेई थानाक्षेत्र के अकोल्ही गांव में बुधवार देर शाम शराब तस्करों को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. जानकारी के अनुसार, अनंतनाथ धाम अकोल्ही परिसर में पुलिस की टीम ने शराबियों को पकड़ने के लिए धावा बोला. पुलिस की गाड़ी पहुंचते ही वहां मौजूद शराबी भागने लगे. इस क्रम में पुलिस ने दौड़ाकर एक शराबी को पकड़ लिया और उसे गाड़ी में बैठा लिया. जैसे ही पुलिस ने शराबी को गाड़ी में बैठाया, हिरासत में लिए गए शराबी के परिजन और अन्य ग्रामीण पुलिस से गाली-गलौज करने लगे और गाड़ी से शराबी को खींचने लगे. इस दौरान जब पुलिस ने विरोध किया तो पुलिस पर थप्पड़ों की बौछार कर दी, जिसमें एक जवान को गंभीर चोटें आईं हैं. गिरफ्तार किये गए युवक का नाम विक्रम सहनी बताया जा रहा है.

शराबी को छुड़ा ले गए ग्रामीण

वहीं, पुलिस की टीम पर हमला करने वाले धर्मेंद्र साहनी और अन्य लोगों ने जबरन गिरफ्तार आरोपी को छुड़ा लिया. पूरी घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जो अनंत नाथ धाम मंदिर पर लगे सीसीटीवी का बताया जा रहा है.

पुलिस की टीम पर हमला

वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस जैसे ही शराबी को गिरफ्तार कर गाड़ी में बैठाती है, इतने में ही काफी संख्या में आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ इक्ट्ठा हो जाती है और गिरफ्तार हुए शराबी को गाड़ी से खींचकर उतार लेती है. साथ ही मौके पर मौजूद लोग वीडियो बना रहे पुलिस जवानों पर थप्पड़ों की बरसात कर देते हैं. थानाध्यक्ष सोनी कुमारी ने बताया कि पुलिस टीम से उलझने की सूचना मिली है. पुलिस ने जिस शराबी को पकड़ा था, उसे भीड़ ने भगा दिया जो लोग भी इस मामले में शामिल होंगे, उन सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

ALSO READ: CM Nitish Gift: बिहारवासियों को एक और बड़ी सौगात, जेपी पथ का उद्घाटन आज, डेढ़ घंटे का सफर मात्र आधे घंटे में

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel