22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Crime: बिहार में एसपी आवास के बाहर फायरिंग, दो युवक गंभीर रूप से घायल

Bihar Crime: सीवान के ललित बस स्टैंड पर स्मैक कारोबारियों के विवाद में फायरिंग हुई है, जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना एसपी आवास के नजदीक हुई है. पढे़ं पूरी खबर…

Bihar Crime: सिवान जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ललित बस स्टैंड पर सोमवार को दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि यह फायरिंग स्मैक कारोबारियों के आपसी विवाद में हुई. हैरान करने वाली बात यह है कि घटना स्थल एसपी और एसडीपीओ आवास से मात्र 10 कदम की दूरी पर स्थित है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि इसके बावजूद पुलिस तत्काल कोई कार्रवाई नहीं कर सकी.

कुंदन और डेविल गंभीर रूप से घायल

फायरिंग में खुरमाबाद निवासी कुंदन चौहान और डेविल चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक युवक ने रिवॉल्वर से ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं और फिर मौके से फरार हो गया. घायल अवस्था में दोनों को तत्काल सीवान सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन स्थिति गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया है.

एसपी और एसडीपीओ आवास पर थे मौजूद

घटना के समय एसपी अमितेश कुमार और एसडीपीओ अजय कुमार सिंह अपने-अपने सरकारी आवास में मौजूद थे, लेकिन गोलीबारी के बावजूद कोई त्वरित प्रतिक्रिया नहीं आई. घायलों के परिजनों और स्थानीय लोगों ने जब हंगामा शुरू किया, तब जाकर नगर थाना पुलिस सक्रिय हुई. इससे पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.

स्मैक की खुली बिक्री

स्थानीय निवासियों का कहना है कि ललित बस स्टैंड और आसपास के इलाके में लंबे समय से स्मैक का खुलेआम कारोबार हो रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कई बार शिकायत के बावजूद पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया. फायरिंग की यह घटना इसी अवैध कारोबार की परिणति मानी जा रही है.

ALSO READ: Bihar News: पूर्व मंत्री और राजद नेता के बेटे को भीड़ ने पीटा, लड़की भगाकर दुष्कर्म करने का आरोप

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel