Bihar Crime: बिहार के सीवान जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को चौंका दिया है. टड़वा गांव की रहने वाली रिंकी देवी ने अपनी मुर्गी की हत्या को लेकर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. उनका आरोप है कि उनके देवर गुड्डू समेत दो अन्य, सनम और शिला ने मिलकर उनकी मुर्गी का गला दबाकर हत्या कर दी. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि रिंकी देवी का अपनी मुर्गी से गहरा लगाव था. उन्होंने बताया कि वह मुर्गी को बेहद प्यार करती थीं और उसके साथ सोती भी थीं.
थाने में दफनाने की सलाह
चार दिन पहले जब मुर्गी की मौत हुई, तो रिंकी देवी तुरंत उसे लेकर थाने पहुंचीं. लेकिन उस समय पुलिस ने उन्हें सलाह दी कि पहले मुर्गी को दफना दें, फिर मामला दर्ज किया जाएगा. सोमवार को वह फिर थाने पहुंचीं और उनकी एफआईआर दर्ज कर ली गई. उन्होंने रोते हुए बताया कि उनके देवर रोज दो अंडे खाया करते थे, फिर भी उन्होंने उसकी प्यारी मुर्गी को मार डाला.
आगे की जांच जारी
मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक दास ने इस मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है और अब आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू होगी. इस अजीब मामले ने पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना दिया है. जहां लोग इसे गंभीरता से ले रहे हैं, वहीं सोशल मीडिया पर यह मामला मजाक और हैरानी दोनों का कारण बना हुआ है.