Bihar News: सीवान. बिहार के सीवान जिले में सुरवल गांव के राम-जानकी मंदिर में स्थापित श्रीराम और जानकी की मूर्ति की चोरी सोमवार की रात कर ली गई. चोरों ने मंदिर का गेट तोड़कर गर्भगृह में रखे भगवान श्रीराम व माता जानकी की दो फुट ऊंची मूर्ति को चुरा लिया. मूर्ति लगभग 300 वर्ष पुरानी नीलम पत्थर से बनी हुई थी. मूर्ति की कीमत करोड़ रुपए से अधिक आंकी जा रही है.
सुबह सफाई के दौरान हुआ खुलासा
घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि कल जानकी नवमी के अवसर पर मंदिर में पूरे दिन पूजा अर्चना होती रही. आज सुबह कुछ लोग मंदिर की सफाई करने के लिए पहुंचे. मंदिर पहुंचने के बाद देखा कि मंदिर का दरवाजा टूटा हुआ है. जब ग्रामीण मंदिर के गर्भगृह के अंदर गए तो भगवान राम और माता सीता की मूर्ति गायब थी. मूर्ति गायब होने की सूचना मिलते ही गांव के लोगों में हड़कंप मच गया. देखते ही देखते मंदिर परिसर मेंलोगों की भीड़ जुट गई.
जांच में जुटी पुलिस
मंदिर में हुई इस चोरी की घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ही मूर्ति चोरी की सूचना थाने की पुलिस को दी, लेकिन ग्रामीणों की सूचना के बाद भी पुलिस के जल्दी नहीं पहुंचने पर लोगों में आक्रोश है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव के पूर्वजों ने लगभग 300 वर्ष पूर्व मंदिर की स्थापना की थी. वहीं, थानाध्यक्ष सोनी कुमारी ने बताया कि ग्रामीणों का आवेदन मिला है. चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. जल्द ही मामले का खुलासा कर चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.