Bihar Teacher: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बिहार के एक सरकारी शिक्षक ने पाकिस्तान को लेकर ऐसा पोस्ट लिख दिया, जिससे सभी लोग हैरत में हैं. बिहार के महाराजगंज प्रखंड के शिक्षक की सोशल मीडिया पर की गई एक विवादित पोस्ट ने न केवल स्थानीय लोगों को चौंका दिया है, बल्कि पूरे इलाके में आक्रोश की लहर दौड़ा दी है. दरअसल, सरकारी विद्यालय में कार्यरत शिक्षक ने एक व्हाट्सएप ग्रुप में “आई लव यू पाकिस्तान” लिख दिया. मैसेज ग्रुप में जाते ही मामले ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया.
कहां की है घटना?
यह पूरा मामला महाराजगंज प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय मकतब रतनपुरा का है. नसीर अहमद नामक एक शइक्षक यहां पदस्थापित हैं. वे “बीआरसी एचएम व्हाट्सएप ग्रुप महाराजगंज” नामक एक सरकारी शिक्षकों के ग्रुप में सक्रिय थे. जानकारी है कि 14 मई की रात उन्होंने इस ग्रुप में वह विवादास्पद संदेश पोस्ट किया, जिसने क्षण भर में सभी का ध्यान खींच लिया.
शिक्षकों ने किया विरोध
यह संदेश सामने आते ही ग्रुप में शामिल लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी. कुछ घंटों तक शिक्षक चुप रहे, लेकिन दबाव बढ़ने पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि यह पोस्ट “गलती से” चला गया था.
लोगों में नाराजगी, कार्रवाई की मांग तेज
शिक्षक ने जो सफाई दी है उससे लोग असंतुष्ट हैं. आमजन, अभिभावक और कई सामाजिक संगठन इस व्यवहार को राष्ट्रविरोधी बताते हुए शिक्षक को तत्काल निलंबित करने और उस पर एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे हैं. नाराज लोगो शिक्षक से इस तरह की टिप्पणी को बेहद निंदनीय बताया है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आरोपी शिक्षक की सफाई
आरोपी शिक्षक नसीर अहमद ने स्वीकार किया कि यह पोस्ट उन्होंने ही किया है, लेकिन उनका कहना है कि यह केवल गलती थी. उन्होंने दावा किया है कि यह पोस्ट टेक्निकल गलती से हुआ है. लोगों की निगाहें अब शिक्षा विभाग की कार्रवाई पर टिकी है. मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभाग जांच में जुट गया है. आरोप अगर सही पाए जाते हैं तो शिक्षक को निलंबित किया जा सकता है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Police: महिला सिपाही ने थाने में किया कुछ ऐसा…डीआईजी के निर्देश पर हुई कार्रवाई