22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार बढ़ेगा आत्मविश्वास से: डिप्टी सीएम

जिले के पचरुखी प्रखंड अंतर्गत जसौली खर्ग में आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा की तैयारियों का उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उनके साथ एनडीए के वरिष्ठ नेता एवं जिले के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

प्रतिनिधि सीवान. जिले के पचरुखी प्रखंड अंतर्गत जसौली खर्ग में आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा की तैयारियों का उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उनके साथ एनडीए के वरिष्ठ नेता एवं जिले के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने डिप्टी सीएम को सभी तैयारियों की जानकारी दी. उपमुख्यमंत्री ने मंच, पंडाल, हेलीपैड, जनसभा क्षेत्र, सुरक्षा प्रबंध, पेयजल, शौचालय तथा यातायात व्यवस्था की गहन समीक्षा की और आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए. डिप्टी सीएम ने कहा कि यह केवल एक आम जनसभा नहीं, बल्कि बिहार की आत्मगौरव, आत्मविश्वास और विकास की उद्घोषणा है. प्रधानमंत्री का बिहार आगमन, विशेष रूप से सीवान जैसे ऐतिहासिक जिले में, इस बात का प्रतीक है कि बिहार अब अपेक्षा नहीं, उपलब्धियों की धरती बन चुकी है. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार के नेतृत्व में विकास की गति तेज़ हुई है.सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, किसान कल्याण, महिला सशक्तिकरण और युवाओं के उत्थान जैसे हर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री के उस विकसित भारत के सपने की ओर एक और कदम है, जिसमें हर नागरिक की भागीदारी सुनिश्चित हो. विजय कुमार सिन्हा ने विश्वास व्यक्त किया कि सीवान गर्व और गौरव के साथ उस नेता का स्वागत करेगा. जिसने भारत को वैश्विक मंच पर प्रतिष्ठा दिलाई है और बिहार को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा है. उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे अधिकाधिक संख्या में सभा में भाग लें और विकास के इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel