प्रतिनिधि, हुसैनगंज. थाना के हुसैनगंज बाज़ार कुरैशी मुहल्ला के दो युवकों की बाइक एक्सीडेंट में एक की मौत व एक के घायल हो गया. बताया जाता है कि दोनों युवक आंदर बाज़ार में मीट की दुकान है. बुधवार की दोपहर वे अपने घर हुसैनगंज बाज़ार से आंदर बाइक से जा रहे थे. इसी दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और बिजली के पोल में बघौनी गांव में जोरदार ठोकर मार दिए. दोनों घायलों को सीएचसी हुसैनगंज में भर्ती कराया गया. गंभीर हालत देखकर डाक्टर ने एक को सदर रेफर कर दिया. सीवान जाने के क्रम में राज कुरैशी उम्र 38 वर्ष की मौत हो गई. वहीं दूसरा कौशर कुरैशी का पैर टूट गया है. कौशर का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पांच लोगों की दस झोंपड़ियां जलकर हुई राख रघुनाथपुर. बुधवार को थाना क्षेत्र के नरहन गांव में दोपहर के समय दलित बस्ती में लगी आग से पांच लोगों की दस झोपड़ियां जलकर राख हो गई. आग पर काबू पाने के एक व्यक्ति गंभीर रूप झुलस गए. घायल व्यक्ति मिथुन पासवान बताए जा रहे हैं जिनका इलाज चल रहा है. घायल मिथुन पासवान को स्थानीय लोगों ने स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सीवान रेफर कर दिया. घटना के कारण का जाता नहीं चल सका . राजेन्द्र राम, जितेंद्र राम रूदल राम, मनन राम घर की दस झोपड़ी एंव योगेंद्र राम बथान की एक झोपड़ी जल राख हो गई हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है