प्रतिनिधि, बसंतपुर. एनएच-227 ए पर बसंतपुर थाना क्षेत्र के कन्हौली के समीप शुक्रवार की रात सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक कन्हौली के निराला सिंह का बड़ा बेटा ज्वाला सिंह था. घटना के बारे में बताया गया कि ज्वाला सिंह बसंतपुर में दैनिक मजदूरी का काम करता था. रोज की भांति अपना कार्य समाप्त कर शुक्रवार की रात बाइक पर सवार हो कर अपने घर कन्हौली लौट रहा थे. तभी कन्हौली गांव के समीप एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि आसपास के लोग घरों से निकल कर बाहर आ गए. उसके बाद अचेत पड़े ज्वाला सिंह को बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर शनिवार की सुबह पोस्टमॉर्टम में भेजा. कन्हौली में पोस्टमार्टम के बाद शव पहुंचते ही मचा कोहराम पोस्टमार्टम के बाद मृतक ज्वाला का शव जैसे ही उसके पैतृक गांव कन्हौली पहुंचा कि कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी गुड़िया देवी पति के शव से लिपट कर बार-बार बेहोश हो जा रही थी. मृतक को एक पुत्री गुनगुन (3) व एक पुत्र लड्डू (2) है. जो परिजनों के विलाप से गुमसुम दिख रहे थे. दोनों मासूमों को क्या पता की आखिर हुआ क्या है. मृतक चार भाइयों में बड़ा था व दैनिक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. इधर जवान बेटे के शव को देख पिता निराला सिंह भी बदहवास हो गये
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है