प्रतिनिधि, सीवान. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीवान गोपालगंज मुख्य मार्ग पर स्थित सरसर गांव के समीप मंगलवार की दोपहर पिकअप ने बाइक सवार को ठोकर मार दिया. जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान जीरादेई थाना क्षेत्र के ओझा के बढ़ेया निवासी दल चौधरी का 45 वर्षीय पुत्र मुन्ना चौधरी के रूप में की गई. वह एमआर का काम करता था. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुन्ना चौधरी किसी चिकित्सक से मिलने के लिए गोपालगंज की तरफ जा रहे थे. सरसर गांव के समीप ही पहुंचे थे कि एक तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें ठोकर मार दिया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जिसके बाद इसकी सूचना परिजनों को दी गई. जहां परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. वहीं स्थानीय थाना की पुलिस शव का पंचनामा बना शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. इकलौते संतान थे मुन्ना परिजनों ने बताया कि मुन्ना चौधरी मां-बाप का इकलौते संतान थे. जो परिवार का पालन पोषण के लिए एमआर का काम करते थे. वही उनके दो पुत्र और एक पुत्री है. अपने पिता की याद में रोते-रोते अचेत हो जा रहे हैं. मामले में थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है. वाहन चालक फरार है. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है