प्रतिनिधि, पचरुखी. पचरुखी पुलिस की लापरवाही उस समय उजागर हुई, जब पुलिस कस्टडी से शुक्रवार की देर रात एक बाइक चोर फरार हो गया. गिरफ्तार चोर छपरा के एकमा गिरि कालोनी निवासी जितेन्द्र प्रसाद है. हाजत से चोर को भागने के बाद पुलिस के पैरों तले जमीन खिसक गयी. चोर को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस जहां तहां लगे सीसीटीवी फुटेज से चोर की तलाशी शुरू कर दिया है. लेकिन अभी तक चोर पुलिस गिरफ्त से बाहर है. वहीं दूसरा फरार चोर एकमा भाट टोली निवासी करण पांडे है. बताया जा रहा है कि गश्ती के दौरान चोरी की बाइक के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने उक्त गिरफ्तार चोर के पास से दो मोबाइल, पाकेट से लोहे व लकड़ी का एक चाकू एवं एक मास्टर की, तथा पल्सर बाइक बरामद किया था.वहीं गिरफ्तार चोर ने अपनी संलिप्तता स्वीकारी थी कि हम दोनों इस बाइक की चोरी की है. इस मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस फरार अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है