प्रतिनिधि, सीवान. गोरेयाकोठी प्रखंड व अंचल कार्यालय को जल्द ही एक आधुनिक और सुव्यवस्थित भवन की सौगात मिलने जा रही है. लगभग 16.62 करोड़ की लागत से बनने वाला यह नया भवन न सिर्फ प्रशासनिक गतिविधियों को बेहतर बनाएगा, बल्कि आम जनता को भी एक ही परिसर में समस्त विभागीय सेवा प्राप्त करने की सुविधाएं प्रदान करेगा. शुक्रवार को निर्माण कार्य को लेकर उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार ने संभावित जमीन का निरीक्षण कर प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय कुमार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. डीडीसी ने इस दौरान अंचलाधिकारी से जमीन की स्थिति सहित अन्य बिंदु के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि भवन निर्माण से पूर्व सभी ज़रूरी दस्तावेजों को दुरुस्त कर लिया जाये, ताकि कार्य समय पर और बाधारहित प्रारंभ हो सके. इस प्रस्तावित भवन में बीडीओ, सीओ, बीपीआरओ, बीएओ, मनरेगा पीओ, एमओ, बीइओ समेत सभी प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के लिए अलग-अलग कक्ष होंगे. साथ ही उनके अधीनस्थ कर्मचारियों के लिए भी कार्यस्थल की समुचित व्यवस्था होगी. भवन में एक सुसज्जित मीटिंग हॉल, आधुनिक शौचालय, कैंटीन, भूकंपरोधी संरचना, वाहन पार्किंग शेड और आवासीय भवनों का भी निर्माण किया जाएगा. यह संपूर्ण परिसर जी प्लस वन संरचना में तैयार किया जाएगा, जो प्रशासनिक कार्यों को नई गति और सुविधा देगा. जमीन निरीक्षण के उपरांत डीडीसी ने वर्तमान प्रखंड कार्यालय का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने रोकड़ पंजी, लोक शिकायत निवारण पंजी, सूचना का अधिकार रजिस्टर समेत कई महत्वपूर्ण अभिलेखों का अवलोकन किया. उन्होंने प्रधान सहायक की पंजी को अपटूडेट करने का निर्देश भी जारी किया. साथ ही, डीडीसी ने मनरेगा कार्यालय का निरीक्षण करते हुए कार्यों के निष्पादन में पारदर्शिता और समयबद्धता बरतने का सुझाव दिया. उन्होंने अधिकारियों को नियमित निगरानी और अभिलेखों को अपटूडेट रखने पर बल दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है