प्रतिनिधि, बड़हरिया.सोमवार को प्रखंड के 228 बीएलओ की प्रखंड स्तरीय मूल्यांकन परीक्षा प्रखंड कार्यालय के सभागार व बाहरी कक्ष में आयोजित की जायेगी.मूल्यांकन परीक्षा में आइआइडीइएम दिल्ली व प्रमंडल स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बीएलओ को छोड़कर अन्य सभी बीएलओ भाग लेंगे. यह मूल्यांकन परीक्षा दो चरण तय की गयी है. सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे क्यूआर स्कैनर प्राप्त हो जायेगा. 11 से 12 बजे के मध्य सभी संबंधित बीएलओ इसे इंस्टॉल करना सुनिश्चित करेंगे. प्रखंड स्तर पर सभी बीएलओ का सीटिंग अरेंजमेंट बूथवार किया जायेगा. बीडीओ संदीप कुमार ने बताया कि सभी आठ से 10 बीएलओ के ऊपर बीएलओ सुपरवाइजर की भी नियुक्ति हो चुकी है. उनको भी अपने संबंधित बीएलओ के मूल्यांकन में अनुश्रवण व सहयोग हेतु लगाया जायेगा. क्यूआर स्कैनर की फोटो कॉपी प्रति बीएलओ सीटिंग अरेंजमेंट के साथ उपलब्ध कराई जायेगी. बीएलओ आंगनबाड़ी सेविका के साथ अतिरिक्त मास्टर ट्रेनर की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. मोबाइल ऐप में यूजर आइडी व पासवर्ड पूर्व से ही बीएलओ ग्रुप में उपलब्ध करा दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि 12 बजे से ही मूल्यांकन का कार्य प्रारंभ होगा. मूल्यांकन में कुल 30 प्रश्न होंगे व प्रश्न के लिए केवल एक मिनट का ही समय मिलेगा. एक मिनट की समय सीमा समाप्त होने के बाद स्वतः ही दूसरे प्रश्न पर टैब चला जायेगा. यदि किसी बीएलओ द्वारा प्रश्न का उत्तर गलत दे दिया गया है तो वो दोबारा अपने पूर्व प्रश्न को सुधार नहीं सकता है. साढ़े 12 बजे मूल्यांकन की समाप्ति के बाद बीएलओ अपने उत्तर को देख सकते हैं. सभी प्रखंड स्तर की टीम का दायित्व होगा कि वे सभी संबंधित बीएलओ को पूर्वाह्न साढ़े 10 बजे तक अपने मूल्यांकन केंद्र पर उपस्थित कराकर उपस्थिति दर्ज कराना सुनिश्चित करायें उन्होंने कहा कि कुल 30 प्रश्नों में 19 प्रश्नों के उत्तर सही देने पर बीएलओ पास करेंगे अन्यथा फेल हो जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है