सीवान. नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजेंद्र नगर मुहल्ले में गुरुवार को घरेलू विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. मामूली कहा-सुनी से शुरू हुआ विवाद अचानक खूनी झड़प में तब्दील हो गया. इस दौरान स्नान कर रही महिला पर लाठी से सिर पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. जब परिवार के अन्य सदस्य बीच-बचाव करने पहुंचे तो हमलावरों ने चाकू और धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस घटना में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों में रणधीर राम, उनकी पत्नी सुगांति देवी, पुत्र गणेश कुमार समेत अन्य परिजन शामिल हैं. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस ने सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना को लेकर घायल रणधीर राम ने बताया कि घटना उस वक्त घटी जब उनकी पत्नी स्नान कर रही थी. इसी दौरान पड़ोस का एक युवक घर में घुसने लगा. महिला ने उसे यह कहकर रोका कि वह पहले नहा ले, फिर आये. इसी बात को लेकर युवक आगबबूला हो गया और लाठी से महिला के सिर पर वार कर दिया. शोर सुनकर जब परिवार के अन्य सदस्य पहुंचे तो हमलावरों ने उन पर भी चाकू और धारदार हथियार से हमला कर दिया. नगर थानाप्रभारी राजू कुमार ने बताया कि दो पक्षों में आपसी विवाद को लेकर मारपीट हुई है. दोनों पक्षों से आवेदन प्राप्त हुए हैं. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है