प्रतिनिधि, सीवान. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बघडा खुर्द में मकान बंटवारे को लेकर एक युवक ने सगे भाई रंजन गिरि व मां कांति देवी को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना मंगलवार की देर शाम की बतायी जाती है. घायलावस्था में मां बेटे को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज चल रहा है. घटना के संबंध में घायल कांति देवी ने बताया कि मेरे दो पुत्र और चार पुत्रियां है.मकान में चार कमरे हैं. मैंने एक कमरा अपने छोटे पुत्र राहुल गिरि और एक कमरा बड़े पुत्र बब्लु गिरि को दिया है. अन्य दो में मैं और मेरी पुत्रियां रहती हैं. बड़ा पुत्र बब्लू गिरि अपने ससुराल सूर्यपुरा में रहता है. मंगलवार की संध्या वह अपने पत्नी और बच्चों के साथ घर आया और बंटवारे को लेकर विवाद कर लिया. मामला धीरे-धीरे बढ़ता गया. तभी उसकी पत्नी और पुत्र बब्लू गिरि सभी लोग से गाली- गलौज करते हुए मारपीट करने लगा. इसी दौरान बब्लू गिरि ने चाकू निकाला कर सगे भाई रंजन गिरी और मां कांति देवी पर हमला कर दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए मां -बेटे को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इधर घटना को अंजाम देने के बाद बब्लू मौके से फरार हो गया. इधर सूचना पर पुलिस पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई. इससे पहले भी कर चुका है मारपीट- घायल कांति देवी ने बताया कि इससे पहले भी बब्लु गिरि हमारे साथ मारपीट कर चुका है. रिश्तेदारों और स्थानीय लोगों के समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हुआ था. लेकिन मंगलवार की संध्या फिर मारपीट शुरू कर दिया. जिसके बाद चाकू गोद कर घायल कर दिया. यहीं नहीं वह कई बार हम लोगों को जान से मारने की भी धमकी दे चुका है. थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने बताया कि अब तक आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है