22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पैक्स चुनाव का थमा प्रचार

दरौंदा प्रखंड़ की जलालपुर पंचायत में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बुधवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन था, चुनाव की तैयारियों की निगरानी कर रहे सहायक निर्वाचक पदाधिकारी सह बीडीओ सूर्य प्रताप सिंह सेंगर ने बताया कि गुरुवार को चुनाव कर्मियों को मतदान सामग्री का वितरण निर्वाचन कार्यालय परिसर में किया जायेगा.

सीवान. दरौंदा प्रखंड़ की जलालपुर पंचायत में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बुधवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन था, चुनाव की तैयारियों की निगरानी कर रहे सहायक निर्वाचक पदाधिकारी सह बीडीओ सूर्य प्रताप सिंह सेंगर ने बताया कि गुरुवार को चुनाव कर्मियों को मतदान सामग्री का वितरण निर्वाचन कार्यालय परिसर में किया जायेगा. बीडीओ ने जानकारी दी कि कुल 20 चुनाव कर्मियों को विभिन्न मतदान केंद्रों पर तैनात किया जायेगा, जबकि 4 कर्मियों को रिजर्व में रखा गया है. मतदान के लिए उत्क्रमित मध्य विद्यालय जलालपुर में पांच बूथ बनाए गये हैं. मतदान केंद्र संख्या 1क, 1ख, 1ग और 1घ पर 600 मतदाता और केंद्र संख्या 1 पर 598 मतदाता पंजीकृत हैं. इस बार जलालपुर पैक्स चुनाव में कुल 2,998 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. प्रशासन द्वारा मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधाओं की जांच की जा चुकी है. बीडीओ सेंगर ने बताया कि सभी बूथों पर शौचालय, पेयजल, रैंप, साफ-सफाई, भवन की स्थिति और बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है. इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया गया है, ताकि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो सके. 20 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. अध्यक्ष पद के लिए मुकाबला दिलचस्प हो गया है. इसके अलावा 18 अन्य प्रत्याशी विभिन्न पदों के लिए जोर-शोर से प्रचार कर चुके हैं और अब मतदाताओं के फैसले का इंतजार है. मतदान 25 जुलाई को सुबह 7 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel