सीवान. गुरुवार को बदलो सरकार, बदलो बिहार यात्रा को लेकर जिला कार्यालय पर इंकलाबी नौजवान सभा और आइसा की संयुक्त बैठक हुई. बैठक को संबोधित करते हुए इंकलाबी नौजवान सभा के जिलाध्यक्ष उपेंद्र गोंड और इंकलाबी नौजवान सभा के जिला सचिव जयशंकर पंडित ने कहा कि बिहार में 20 सालों से डबल इंजन की सरकार है. लेकिन, बिहार में आज तक कोई कारखाना नहीं लगा, जिससे बिहार के नौजवान आज भी बिहार से बाहर बिहारी नाम की गाली सुनने को मजबूर हैं. केंद्र के 78 विभागों में अब भी 9.64 लाख पद खाली हैं. लेकिन 11 साल सत्ता में रहने के बाद भी अभी तक पद खाली क्यों है व इस पर बहाली कब होगी. सत्ता में आने से पहले हर साल दो करोड़ नौजवानों को रोजगार देने के वादा जैसे सवालों का जवाब प्रधानमंत्री को सीवान आगमन पर देना चाहिए. साथ ही बिहार में बंद पड़े चीनी मिलों को चालू करें और बिहार में कल-कारखाना लगाने की घोषणा करें. बैठक में भाकपा माले के जिला सचिव हंसनाथ राम और पूर्व विधायक अमरनाथ यादाव ने कहा कि बिहार में नौजवानों को रोजगार, शिक्षा, आशा, रसोइया, जीविका, आंगनबाड़ी सेविका, सहायक आदि कर्मियों को मानदेय बढ़ाने और न्याय के लिए बिहार में ””””बदलो सरकार-बदलो बिहार यात्रा”””” 18 जून को शहर में शहीद चंद्रशेखर और बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए शुरुआत होगी. यह छपरा, गोपालगंज, बेतिया, चंपारण में 15 विधानसभा क्षेत्रों को संपर्क करेगा और भाकपा माले के पक्ष में गोलबंद होने की अपील करेगा. इसमें इंकलाबी नौजवान सभा के साथी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे. बैठक में प्रिंस पासवान, सुनील यादव, अनीश कुशवाहा, गयासुद्दीन, अमित गोंड, नीरज कुशवाहा, विशाल यादव, सुनील पासवान, अरविंद प्रसाद, संजीत राम, सुजीत कुशवाहा सहित तमाम साथी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है