प्रतिनिधि,सीवान. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को देखते हुए नगर परिषद ने शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए व्यापक सफाई अभियान की शुरुआत कर दी है. यह कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है. नगर परिषद की ओर से शहर के विभिन्न इलाकों में गंदगी और जलजमाव की समस्या को दूर करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. सभी प्रमुख सड़कों, गलियों और मोहल्लों में सफाई कर्मियों की विशेष टीम गठित की गई है.प्रत्येक टीम में पर्याप्त संख्या में सफाईकर्मी तैनात किए गए हैं. जेसीबी की भी मदद ली जा रही है ताकि बड़े एवं जाम पड़े नालों की सफाई समय से पूरी की जा सके. इसके साथ ही सफाई के बाद ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया जा रहा है. नगर परिषद की कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि शहर के बबुनिया मोड़, मैरवा रोड, बड़हरिया स्टैंड, गांधी मैदान रोड समेत कई महत्वपूर्ण इलाकों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया है. जहां सफाईकर्मी नहीं पहुंच सके, वहां जेसीबी के जरिए जमे हुए नाले की सफाई करवाई गई.लंबे समय से जाम पड़ी नालियों के कारण आमजन को जलजमाव और बदबू की परेशानी झेलनी पड़ रही थी.जिसे अब प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जा रहा है.इसके अलावा शहर में अवैध रूप से लगे बैनर-पोस्टरों को भी हटाया गया है. नगर परिषद की ओर से रात्रिकालीन अभियान चलाकर सड़कों और सार्वजनिक स्थलों पर लगे पोस्टर-बैनर को हटवाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है