प्रतिनिधि, सीवान. नगर थाना क्षेत्र के पी देवी मोड़ के समीप होटल की सफाई नहीं करने पर होटल मालिक सहित अन्य लोगों ने सफाई कर्मियों को मारपीट कर घायल कर दिया. मामला सोमवार की सुबह की है. मामले में सफाईकर्मी रानी देवी ने बताया कि मैं भोला पर्वत, प्रकाश यादव एवं सुनील कुमार सड़क की साफ सफाई कर रहे थे. तभी एक रेस्टोरेंट के मालिक अपने दर्जनों साथियों के साथ आये और कहने लगे कि मेरे होटल के अंदर चलो और होटल की सफाई कर उसका कचड़ा ले जाओ. मैंने कहा कि आप होटल के अंदर से कचरा बाहर मंगवा दीजिए तब हमलोग उसको उठाकर लेकर चले जायेंगे. तभी होटल मालिक मेरा हाथ पकड़ कर जबरन होटल के अंदर ले जाने लगे और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल कर गली गलौज करने लगे. तभी मैं चिल्लाई तो वहा मौजूद वार्ड जमादार सुनील कुमार दौड कर आये और बोले की महिला कर्मी का हाथ छोडिए. तब होटल मालिक सुनील कुमार को भी गाली देने लगे. जब हमलोगों ने इसका विरोध किया तो हम सब को मारपीट कर घायल कर दिया गया. सफाइकर्मी ने आरोप लगाया कि होटल मालिक एवं अन्य व्यक्तियों द्वारा गोली मार कर जान से मारने की धमकी दी गई है. जिससे कर्मचारी काफी भयभीत हैं. इस संबंध में नगर इंस्पेक्टर राजु कुमार ने बताया कि सफाईकर्मी द्वारा आवेदन दिया गया है. मामले की जांच कर प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है