23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Siwan News : ग्रामीण महिलाओं को कर्ज से मुक्त करेगी कांग्रेस

गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र के लकड़ी नबीगंज प्रखंड अंतर्गत लकड़ी पंचायत में गुरुवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा एक जनसभा का आयोजन किया गया. इस सभा का नेतृत्व बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि डॉ ख्वाजा एहतेशाम अहमद ने किया.

सीवान. गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र के लकड़ी नबीगंज प्रखंड अंतर्गत लकड़ी पंचायत में गुरुवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा एक जनसभा का आयोजन किया गया. इस सभा का नेतृत्व बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि डॉ ख्वाजा एहतेशाम अहमद ने किया. सभा में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों, महिलाओं और पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. सभा को संबोधित करते हुए डॉ एहतेशाम ने कहा कि राहुल गांधी की पहली गारंटी के तहत कांग्रेस द्वारा “मां बहन योजना ” शुरू की गयी है, जिसके अंतर्गत जरूरतमंद महिलाओं को प्रति माह 2500 रुपये की सहायता दी जायेगी. उन्होंने कहा कि इस योजना का असर है कि नीतीश सरकार ने दबाव में आकर वृद्धा पेंशन को 400 रुपए से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दिया है, लेकिन कांग्रेस का लक्ष्य हर जरूरतमंद महिला तक 2500 रुपये पहुंचाना है, जो महागठबंधन की सरकार बनने पर सुनिश्चित किया जायेगा. उन्होंने आरोप लगाया कि जीविका समूह के नाम पर सरकार महिलाओं को कर्ज के जाल में फंसा रही है. पहले 12% ब्याज पर ऋण दिया जाता था, जिसे अब घटाकर 7% कर दिया गया है, लेकिन यह भी महिलाओं के शोषण का एक तरीका है. कांग्रेस रोजगार देने में विश्वास करती है, न कि कर्ज देने में. सभा को पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ विधु शेखर पांडे ने भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन को लेकर जनमानस में उत्साह है और इस बार भारी बहुमत से इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. कांग्रेस कमेटी के जिला को-ऑर्डिनेटर मो. चांद शेख ने कहा कि कांग्रेस गरीब, मजदूर और महिलाओं को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाती है. एनडीए केवल बड़े उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने में लगी है. कार्यक्रम की अध्यक्षता पैक्स अध्यक्ष वसीम राजा ने की. वहीं सभा को प्रदेश प्रतिनिधि कमलेश कुमार सिंह, बुद्धिजीवी मंच के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र नारायण सिंह, भगवानपुर प्रखंड अध्यक्ष कमल किशोर ठाकुर और उपाध्यक्ष फैजान सिद्दीकी ने भी संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel