नौतन. थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, जिन्हें रोक पाने में पुलिस विफल साबित हो रही है. थाना क्षेत्र के हथौजी गांव में अपराधियों ने विगत रात्रि एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दे दिया, बता दें कि गुरुवार की रात हथियारों लैस अपराधियों ने उक्त गांव निवासी जनार्दन यादव एवं रामाकांत यादव के घर की महिलाओं को गन प्वाइंट पर रखकर नगदी व आभूषण सहित लाखों की संपत्ति की लूटकर आसानी से फरार हो गए ,सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हथौजी गांव के जनार्दन यादव व उनके भाई रामाकांत यादव के घर गुरुवार की रात्रि लगभग एक बजे के आसपास 10 से12 की संख्या में हथियार से लैस व चेहरे पर कपड़ा बांधे अपराधी छत के सहारे घर के अंदर घुसकर दरवाजे का चाभी महिलाओं से लेकर दरवाजे को खोलकर घर में सो रही जनार्दन यादव की पत्नी उमा देवी सहित सभी सदस्यों पर हथियार भिड़ाकर नगदी व सोने के आभूषण सहित लाखों की सम्पत्ति की लूट कर हथियार लहराते हुए फरार हो गए. जनार्दन यादव विदेश रहते है तथा उनके भाई रामाकांत यादव बथान में रहते है. वहीं इस घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. प्रतिनिधि,नौतन.थाना क्षेत्र के हथौजी गांव में अपराधियों ने गुरूवार की रात एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया. हथियारों से लैस अपराधियों ने उक्त गांव निवासी जनार्दन यादव एवं रामाकांत यादव के घर की महिलाओं को गन प्वाइंट पर कैद कर नकदी व आभूषण सहित लाखों की संपत्ति की लूटकर आसानी से फरार हो गए .सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हथौजी गांव के जनार्दन यादव व उनके भाई रामाकांत यादव के घर रात्रि लगभग एक बजे के आसपास दर्जनभर की संख्या में हथियार से लैस व चेहरे पर कपड़ा बांधे अपराधी छत के सहारे घर के अंदर घुस आये. इसके बाद दरवाजे का चाभी महिलाओं से लेकर दरवाजे को खोलकर घर में सो रही जनार्दन यादव की पत्नी उमा देवी सहित सभी सदस्यों पर हथियार भिड़ाकर नकदी व सोने के आभूषण सहित लाखों की संपत्ति की लूट कर हथियार लहराते हुए फरार हो गए. जनार्दन यादव विदेश रहते है तथा उनके भाई रामाकांत यादव बथान में रहते है. .इस संबंध में थाना प्रभारी ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है. जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है