बसंतपुर (सीवन). सीवान जिले के बसंतपुर में बुधवार की रात लगभग 10:30 बजे अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने जेनरल स्टोर के थोक व्यापारी चुटकुला नंद प्रसाद पर लूट के इरादे से हमला कर दिया. यह घटना मुख्यालय स्थित स्टेट बैंक से मात्र 50 मीटर की दूरी पर हुई, जब दुकानदार अपनी दुकान बंद कर बिक्री की रकम झोले में रखकर घर लौट रहे थे. जैसे ही वे स्टेट बैंक के पास पहुंचे कि बाइक पर सवार तीन अपराधियों में से एक व्यक्ति उनके पीछे पैदल चलने लगा, जबकि अन्य दो बाइक से धीरे-धीरे पीछा करने लगे. कुछ ही दूरी पर अपराधियों ने व्यापारी से झोला छीनने का प्रयास किया. विरोध करने पर अपराधियों ने गोली चला दी, जिससे एक गोली व्यापारी के पैर में जा लगी और वे घायल होकर गिर पड़े. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल दुकानदार को बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही बसंतपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी. एसपी मनोज कुमार तिवारी स्वयं मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. उन्होंने थानाध्यक्ष मनोज कुमार को निर्देश दिया कि अपराधियों की शीघ्र पहचान कर गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाये. इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है और स्थानीय लोग पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
एफएसएल टीम ने घटनास्थल से इकट्ठे किये नमूने
गुरुवार की सुबह एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची, जहां टीम ने अपने स्तर से नमूने इकट्ठा किये. इधर चर्चा है कि बसंतपुर के कई रेस्टोरेंट व पान दुकान देर रात तक खुलती हैं, जिसमें संदिग्ध किशोर व युवक आते हैं. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार ऐसे लोगों के आने से भी बगल के लोगों को परेशानी होती है.बसंतपुर मुख्यालय की दुकानें दो घंटे रहीं बंद
जेनरल स्टोर के थोक कारोबारी पर चलायी गयी गोली से स्थानीय दुकानदारों व लोगों में गुरुवार की सुबह आक्रोश फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने एनएच 227 ए सड़क के दोनों किनारे स्थित सभी दुकानों को बंद कराते हुए सब्जी मंडी के पास सड़क पर आगजनी करते हुए आवागमन ठप कर दिया. सूचना मिलते ही एएसआइ योगेंद्र पासवान दलबल के साथ मौके पर पहुंच आक्रोशित लोगों को समझाने में जुट गये, तभी पूर्व विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष पूर्वी रणजीत कुमार, मुख्य पार्षद अमित कुमार की पहल पर प्रशासन के साथ मिल कर लगभग दो घंटे के बाद बंद पड़ी दुकानों को खुलवाते हुए सड़क से जाम हटवाया गया. लगभग दो घंटे तक बसंतपुर मुख्यालय की दुकानें बंद व सड़क जाम रहीं, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
घायल दुकानदार के पीड़ित परिजनों से मिले पूर्व विधायक
गोरेयाकोठी एवं बसंतपुर के पूर्व विधायक एवं जदयू के वरिष्ठ नेता सत्यदेव प्रसाद सिंह ने चुटकुला नंद प्रसाद के परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि रात में करीब 10 बजे दुकान बंद करके घर जाने के दौरान उन पर अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. उनका उपचार सदर अस्पताल सीवान में चल रहा है एवं अभी उनकी स्थिति सामान्य है. पूर्व विधायक ने कहा कि इस प्रकार की घटना चिंतनीय है. इस घटना से आम लोगों में डर का माहौल है. मलमलिया की घटना से अभी तक लोग भयभीत एवं चिंतित हैं और तभी इस प्रकार की घटना घटित होने से भय और बढ़ गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है