प्रतिनिधि, सीवान. मैरवा थाना क्षेत्र के नैन मोड़ के समीप एक युवक के द्वारा लूट का विरोध करने पर बाइक सवार चार अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. अपराधियों ने जेब में रखें पांच हजार रुपये भी लूट कर फरार हो गए. गोली पेट में लगी है. आनन फानन में परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. घायल मैरवा थाना क्षेत्र के बड़का माझा गांव निवासी अखिलेश मिश्रा का पुत्र राजीव मिश्रा है. घटना के संबंध में घायल ने बताया कि बाइक सर्विसिंग कराने के लिए अपने घर से तितरा मोड़ बाइक से जा रहा था. इसी दौरान नैन मोड़ के समीप एक बाइक पर सवार चार युवक सामने से बाइक को रोक दिए. पीछे बैठा एक युवक पिस्तौल निकाला और कनपटी पर सटा दिया. जबकि दूसरे ने बोला जितना कुछ तुम्हारे पास में है सब कुछ खुद से निकाल कर दे दो, नहीं तो जान से मार देंगे. विरोध करने पर दो से तीन थप्पड़ जड़ दिया. शोर किया तो एक अपराधी ने पेट में गोली मार दी. जेब में रखे पांच हजार रुपये भी लूट लिया. घटना के बाद सभी बाइक सवार चारों अपराधी तितरा के रास्ते फरार हो गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है