प्रतिनिधि, तरवारा. जीबी नगर थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार निवासी स्वर्ण व्यवसायी सुदामा सोनी के 18 वर्षीय पुत्र सौरभ सोनी को बाइक सवार तीन अपराधियों ने गोहपुर बजरहिया गांव के पास सोमवार की रात 11.30 बजे के गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.युवक के बाइक लूटने का विरोध करने पर बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. सौरभ को दो गोली मार कर अपराधी बाइक लूट कर भागने में सफल हो गये. सौरभ सोनी अपने दोस्त राहुल सोनी के साथ बाइक से महाराजगंज थाना क्षेत्र के अकासी मोड़ पर किसी से मिलने के लिए गया था. जहां से दोनों दोस्त 11 बजे रात्रि में बाइक से अपने घर तरवारा लौट रहे थे. तभी एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने पीछा करते हुए ओवर टेक कर गोहपुर बजरहिया गांव के पास रोक कर गाली गलौज करते हुए रुकने को कहा.इसका विरोध करने पर बदमाशों ने गोली चला दी. गोली चलने की आवाज़ सुनते ही बाइक पर सवार दोस्त राहुल अपने बचाने के लिए भाग गया. तभी दूसरी गोली मार कर अपराधी सौरभ सोनी की बाइक लेकर भाग गये. राहुल सोनी ने इस घटना की सूचना घर वालों को दिया.इस पर परिजन घायल सौरभ सोनी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर गए. जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. परिजन सीवान के ही निजी अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं. घटना को लेकर सौरभ सोनी के दोस्त राहुल सोनी ने बताया कि मुझे बर्थ डे पार्टी में जाने की बात बोल कर अकासी मोड़ लेकर गया था. लेकिन मुझे अकासी मोड़ स्थित एक होटल पर रुकने को बोल कर वही पर बाइक को खड़ा कर सौरभ सोनी चला गया. जहां से एक घंटे बाद आया, तो हम दोनों बाइक से अपने घर तरवारा के लिए चल दिये. जब हम दोनों मौनिया बाबा के पास पहुंचे तो वही से बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने हम दोनों का पीछा करते हुए गोहपुर बजरहिया गांव के पास ओवर टेक करते हुए घेर लिया और घटना को अंजाम देकर बाइक लूट कर भाग गये थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने बताया कि पुलिस घटना को लेकर सभी बिंदुओं पर गहराई से जांच कर रही है एफएसएल.टीम जांच में जुट गई है. उन्होंने बताया कि फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है