23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

siwan news : अपराधियों ने युवक को गोली मारकर किया जख्मी, 47 हजार रुपये लूटे

siwan news : तीन बाइकों पर सवार छह अपराधियों ने लूटपाट का विरोध करने पर चलायी गोली

सीवान. चैनपुर थाना क्षेत्र के महेंद्रनाथ मंदिर के समीप सोमवार को लूट का विरोध करने पर एक युवक को अपराधियों ने गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

घायल की पहचान आंदर थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव निवासी 27 वर्षीय प्रशांत कुमार के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि प्रशांत कुमार अपनी मां और बहन के साथ महेंद्रनाथ मंदिर दर्शन के लिए गया था. दर्शन के बाद अपनी मां को बगल के गांव बंगरा छोड़ने चला गया. इसके बाद वापस मंदिर से अपनी बहन को लेने जा रहा था. तभी मंदिर के समीप बगीचे में छह युवक मिले. इनमें से एक युवक ने पूछा कि मंदिर जाना है. जैसे ही प्रशांत ने मंदिर बगल में होने की बात कही, तभी सभी मिल कर लूटपाट करने लगे. इस दौरान लुटेरों ने पॉकेट में रखे 47 हजार रुपये लूट लिये व गले से सोने की चेन भी लूटने की कोशिश की. प्रशांत ने जब इसका विरोध किया, तो अपराधियों ने उस पर गोली चला दी. गोली प्रशांत के पेट को छेदते हुए निकल गयी. इस घटना में प्रशांत गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को पहले सिसवन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां इलाज चल रहा है. इधर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

घायल के गले में रह गयी आधा चेन, आधा ले भागे लुटेरे

परिजनों ने बताया कि जब अपराधियों ने गले से चेन खींची तो आधा हिस्सा प्रशांत के गले में ही रह गया और आधा लुटेरे लेकर भाग गये. घायल के मुताबिक तीन पल्सर बाइकों पर सवार छह अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. इस घटना ने एक बार फिर जिले में बढ़ते अपराध और पुलिस की नाकामी को उजागर किया है. मंदिर जैसे धार्मिक स्थल के पास इस प्रकार की घटना होना न केवल पुलिस की गश्ती व्यवस्था की पोल खोलती है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि अपराधियों में कानून का कोई भय नहीं है.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष

मामले में थानाध्यक्ष गौरव सिन्हा ने बताया कि गोलीबारी की घटना हुई है. अबतक आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel