22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शांतिपूर्ण संपन्न हुई डीएलएड की परीक्षा

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वावधान में डीएलएड फेस टू फेस पाठ्यक्रम के सत्र 2023-25 के द्वितीय वर्ष की परीक्षा बुधवार को दो केंद्रों पर कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में तीसरे दिन भी जारी रही. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई.

सीवान. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वावधान में डीएलएड फेस टू फेस पाठ्यक्रम के सत्र 2023-25 के द्वितीय वर्ष की परीक्षा बुधवार को दो केंद्रों पर कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में तीसरे दिन भी जारी रही. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई. इस दौरान परीक्षार्थी की गहनता पूर्वक जांच-पड़ताल के बाद प्रवेश कराया गया. जिला शिक्षा विभाग कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार डीएलएड सत्र 2023-25 के द्वितीय वर्ष की परीक्षा में शहर के वीएम उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज में पहली पाली में कुल 594 परीक्षार्थियों को शामिल होना था. इसमें 584 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 10 अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में कुल 579 की जगह 569 परीक्षार्थी उपस्थित रहे. वहीं 10 अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी ओर डीएवी हाईस्कूल सह राजकीय इंटर कालेज केंद्र पर प्रथम पाली में कुल आवंटित 559 में से 546 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए, वहीं 13 अनुपस्थित रहे. जबकि द्वितीय पाली में कुल आवंटित 552 में 539 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, वहीं 13 ने परीक्षा छोड़ दी. जारी शिड्यूल के अनुसार 19 जून को हिंदी शिक्षण शास्त्र और उच्च प्राथमिक स्तर के शिक्षण शास्त्र विषय की परीक्षा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel