27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

16 से 27 जून के बीच होगी डीएलएड की परीक्षा

बीएसइबी ने डीएलएड फेस टू फेस पाठ्यक्रम के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की बाह्य विषयों की परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है.साथ ही दोनों परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गये है.कार्यक्रम के मुताबिक सत्र 2023-25 के द्वितीय वर्ष की परीक्षा 16 से 19 जून तक आयोजित की जाएगी. वहीं सत्र 2024-26 के प्रथम वर्ष की परीक्षा 21 से 27 जून तक चलेगी.

प्रतिनिधि, सीवान. बीएसइबी ने डीएलएड फेस टू फेस पाठ्यक्रम के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की बाह्य विषयों की परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है.साथ ही दोनों परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गये है. कार्यक्रम के मुताबिक सत्र 2023-25 के द्वितीय वर्ष की परीक्षा 16 से 19 जून तक आयोजित की जाएगी. वहीं सत्र 2024-26 के प्रथम वर्ष की परीक्षा 21 से 27 जून तक चलेगी. दोनों सत्रों के प्रशिक्षु परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र भी समिति की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. बीएसइबी ने स्पष्ट किया है कि जो प्रशिक्षु 2024 की परीक्षा में किसी आंतरिक विषय में फेल या अनुपस्थित थे और इस वर्ष आवेदन जमा कर चुके है. उन्हें आंतरिक विषयों के साथ-साथ सभी बाह्य विषयों की परीक्षा में भी उपस्थित होना अनिवार्य होगा. दो पालियों में होगी परीक्षा डीएलएड की परीक्षा दो पालियों में होगी. प्रथम पाली सुबह 9:30 से दोपहर 12:45 तक और द्वितीय पाली दोपहर 2:00 से शाम 5:15 तक होगी.सत्र 2023-25 द्वितीय वर्ष की परीक्षा 16 जून से 19 जून तक होगी. 16 जून को समकालीन भारतीय समाज में शिक्षा तथा संज्ञान, सीखना और बाल विकास, 17 जून को स्वयं की समझ व विद्यालय में स्वस्थ योग एवं शारीरिक शिक्षा,18 जून को अंग्रेजी शिक्षण शास्त्र व गणित शिक्षण शास्त्र,19 जून को हिंदी शिक्षण शास्त्र और उच्च प्राथमिक स्तर के शिक्षण शास्त्र की परीक्षा होगी.वही सत्र 2024-26 प्रथम वर्ष की परीक्षा 21 जून से 27 जून तक होगी. भाषा के प्रयोग पर विशेष निर्देश डीएलएड परीक्षा को लेकर समिति के परीक्षा नियंत्रक ने महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया हैं. इसमें स्पष्ट किया गया है कि प्रथम वर्ष के लिए विषय कोड एफ-8 और एफ-9, तथा द्वितीय वर्ष के लिए विषय कोड एस-6 और एस-8 विशिष्ट विषय हैं. इन विषयों की परीक्षा में प्रश्नों के उत्तर के लिए विषय के अनुरूप भाषा और लिपि का प्रयोग अनिवार्य होगा. विशेष रूप से, विषय कोड एफ-9 और एस-6 का उत्तर अंग्रेजी में देना होगा, जबकि एफ-8 और एस-8 का उत्तर हिंदी में देना अनिवार्य है. परीक्षा नियंत्रक ने चेतावनी दी है कि जो परीक्षार्थी इससे अलग भाषा में उत्तर देंगे, उनकी उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा. दिव्यांग परीक्षार्थियों को श्रुतिलेखक की सुविधा समिति ने दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए श्रुतिलेखक की सुविधा भी उपलब्ध कराने की घोषणा की है. इस सुविधा का लाभ उठाने के इच्छुक परीक्षार्थियों को जिला शिक्षा पदाधिकारी के समक्ष परीक्षा से कम से कम एक सप्ताह पूर्व आवेदन प्रस्तुत करना होगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी समिति के दिशा-निर्देशों और विभागीय नियमों के अनुसार इस पर निर्णय लेंगे. श्रुतिलेखक की सुविधा लेने वाले परीक्षार्थियों को प्रति घंटा 20 मिनट का अतिरिक्त समय भी दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel