22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार की सब्जियों की विदेशों में बढ़ रही डिमांड

सूबे के सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार की सब्जियों की डिमांड अब विदेशों में भी होने लगी है. कुछ दिन पूर्व 1500 किलोग्राम सब्जियां दुबई भेजी गई है. इसके साथ ही विदेशों से सब्जी की डिमांड आ रही है.

प्रतिनिधि, सीवान. सूबे के सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार की सब्जियों की डिमांड अब विदेशों में भी होने लगी है. कुछ दिन पूर्व 1500 किलोग्राम सब्जियां दुबई भेजी गई है. इसके साथ ही विदेशों से सब्जी की डिमांड आ रही है. सब्जियों को रखने के लिए कोल्ड स्टोर का भी निर्माण हो रहा है ताकि लोगों को ताजी सब्जी मिल सके. मंत्री रविवार को सीवान सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के परिसर में आयोजित उद्घाटन और शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे. सहकारिता मंत्री ने 9 करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से बनने वाले 11 पैक्स गोदामों का शिलान्यास व 28 लाख की लागत से सीवान सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के मुख्यालय भवन के पुनरुद्धार कार्य का उद्घाटन भी किया. बैंक परिसर में पौधारोपण भी किया गया.अतिथियों का स्वागत बैंक के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, प्रबंध निदेशक सौरभ कुमार ने किया.मंत्री ने कहा कि जैविक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है.कोऑपरेटिव बैंक के पूरे जिले में दो दो ब्रांच को आधुनिक किया जा रहा है.उन्होंने कहा कि सहकारी बैंकों से किसानों को काफी लाभ मिल रहा है. सहकारिता मंत्री ने कहा कि आने वाले तीन माह के अंदर छपरा का बैंक भी खोल दिया जायेगा. जो किसी कारण से वर्षों से बंद था. मंत्री ने पैक्स प्रबंधको की समस्याओं से भी अवगत हुए. उन्होंने आश्वासन दिया कि समस्याओं को भी हल किया जायेगा.मंत्री ने कहा कि देश काफी तेजी से बदल रहा है. बिहार बदल रहा है. पांच घंटे की यात्रा को एनडीए की सरकार ने दो घंटे में बदल दिया. जेएलजी ग्रुप को बैंक से रोजगार के लिए आर्थिक मदद दी जा रही मंत्री ने कहा कि सहकारिता का प्रथम एवं अंतिम लक्ष्य किसानों के आय दोगुनी करने का है. जेएलजी ग्रुप को बैंक से रोजगार के लिए आर्थिक मदद दी जा रही है. मंत्री ने सभी लोगों से प्रधानमंत्री के सभा में अधिक से अधिक संख्या में चलने का भी अपील किया. अब बिहार भी अन्य राज्यों की तुलना में बेहतरीन बिहार बनने के कगार पर है. मौके पर बैंक के उपाध्यक्ष नागेंद्र मिश्रा, विधायक देवेशकांत सिंह, प्रशासी पदाधिकारी आलोक कुमार वर्मा, स्थापना पदाधिकारी दुर्गा प्रसाद वर्मा,रंजीत सिंह, दिग्यविजय प्रताप,सहायक निबंधक सुमन कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष मुकेश सिंह, रवि शंकर गुप्ता, उमाशंकर पांडे, अखिलेश्वर तिवारी,प्रबंधक अमित कुमार सिंह, अजय तिवारी, बीसीओ रामनारायण शाह, आजाद आलम, सीताराम, मुन्ना कुमार, गुलाम ख्वाजा, धनराज, राकेश कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel