26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहरी क्षेत्र का विकास राज्य सरकार की प्राथमिकता

नगर परिषद कार्यालय में शनिवार की देर शाम नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जीवेश कुमार गोरेयाकोठी विधायक देवेशकांत सिंह के साथ पहुंचे. नगर परिषद प्रतिनिधियों ने उनका भव्य स्वागत किया गया. मुख्य पार्षद सेंपी देवी एवं उप मुख्य पार्षद किरण गुप्ता ने दोनों अतिथियों को अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया.

प्रतिनिधि,सीवान. नगर परिषद कार्यालय में शनिवार की देर शाम नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जीवेश कुमार गोरेयाकोठी विधायक देवेशकांत सिंह के साथ पहुंचे. नगर परिषद प्रतिनिधियों ने उनका भव्य स्वागत किया गया. मुख्य पार्षद सेंपी देवी एवं उप मुख्य पार्षद किरण गुप्ता ने दोनों अतिथियों को अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया. इस अवसर पर नगर परिषद क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को लेकर स्थानीय प्रतिनिधियों ने कई महत्वपूर्ण मांगें मंत्री एवं विधायक के समक्ष रखीं. इन मांगों में शहर में जल निकासी, सड़कों की मरम्मत, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था तथा वार्डों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता जैसे विषय प्रमुख रूप से शामिल रहे.मंत्री जीवेश कुमार ने प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार शहरी विकास को प्राथमिकता दे रही है और सीवान नगर परिषद क्षेत्र की आवश्यकताओं पर भी गंभीरता से विचार किया जायेगा. उन्होंने कार्यों में पारदर्शिता और जनभागीदारी पर जोर दिया.विधायक देवेशकांत सिंह ने कहा कि जिले के विकास के लिए वे लगातार प्रयासरत हैं और जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना उनका दायित्व है.मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव, वार्ड पार्षद प्रेमशीला देवी, सचिन सिंह, शहाबुद्दीन, जयप्रकाश गुप्ता, राजकुमार बांसफोर, रिजवान, भाजपा नगर अध्यक्ष अमित कुमार सिंह, कृष्णा प्रसाद, अर्जुन गुप्ता,मदन गुप्ता,चंदन चौरसिया उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel