बड़हरिया. शनिवार को प्रखंड की बालापुर पंचायत व नवलपुर पंचायत के पंचायत भवन पर कृषि चौपाल कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में किसानों को बदलते मौसम में धान की सीधी बुआई करने को बेहतर बताया गया व इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. मौक़े पर बताया गया कि मजदूर, पानी, लेव करने, बिचड़ा गिराने आदि की समस्याओं को देखते हुए किसान को जीरो टिलेज मशीन, हैप्पी सीडर या सुपर सीडर से धान की बुआई करना चाहिए. अगर मशीन नहीं मिल रही है तो कल्टीवेटर से जुताई कर के नाली बना कर उसमें लाइन से बीज गिराकर बुआई करनी चाहिए. धान की सीधी बुआई दो विधियों से करनी चाहिए. पहली खेत में सिंचाई करके व दूसरी बुआई के बाद सिंचाई कर के धान की सीधी बुआई करनी चाहिए. . शनिवार को बालापुर पंचायत में कुल 34 किसानों को बिहार कृषि एप से जोड़ा गया. मौके पर प्रशिक्षु बीएओ आदित्य प्रताप पांडेय, बीटीएम रविशंकर सिन्हा, पूर्व उपप्रमुख हरिहर साह, एटीएम सतीश सिंह, कृषि समन्वयक रामजी शुक्ल, चंदन कुमार, रमेश कुमार गिरि, किसान सलाहकार सतीश कुमार गुप्ता, प्रदीप राम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है