प्रतिनिधि, सीवान. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 जून को दौरे को लेकर बुधवार को पचरुखी प्रखंड के जसौली गांव स्थित सभा स्थल पर जिलाधिकारी डॉ.आदित्य प्रकाश और पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ ब्रीफिंग की. बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कार्यक्रम के दौरान ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों को पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य करना होगा. उन्होंने कहा कि सभा स्थल पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जांच निर्धारित इंट्री पॉइंट पर अनिवार्य रूप से होनी चाहिए, तभी उन्हें प्रवेश की अनुमति दी जाए. पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सभा स्थल और उसके आस-पास की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं और पर्याप्त संख्या में वॉच टावर बनाए गए हैं.जहां सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे. साथ ही, ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पार्किंग एरिया, मार्ग-निर्देशन और बैरिकेडिंग की जिम्मेदारी भी तय कर दी गई है. . प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर से उनकी जांच होगी. संदिग्धों पर नजर रखने के लिए भी विशेष जांच अभियान चलेगा. बताया गया कि बाहर से कोई भी सामान साथ लेकर सभास्थल पर ले जाने से रोक रहेगा. सभा में जोन वाले लोग अपने साथ किसी भी प्रकार का ज्वलनशील पदार्थ ,काले कपड़े पहनकर सभा में न जा सकेंगे. काला रूमाल भी साथ न रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है