सीवान.सिविल सर्जन डॉ श्रीनिवास प्रसाद ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के नये वेरिएंट से घबरायें नहीं, बल्कि सतर्क और जागरूक रहें.उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करना है.भीड़ भाड़ वाले स्थान एवं मेडिकल संस्थानों में मास्क लगाकर जायें.नियमित हाथ को धोयें तथा इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए पौष्टिक खानों का सेवन करें. उन्होंने बताया कि आइएनएसएसीओजी के अनुसार भारत में कोविड-19 के दो नए सब-वैरिएंट एनबी.1.8.1 और एलएफ.7 की पहचान की गई है. उन्होंने बताया कि राज्य के कोविड-19 के दो मरीज मिलने पर कोविड-19 संक्रमण की वर्तमान स्थिति एवं उससे निपटने की तैयारियों की समीक्षा के उद्देश्य से आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक उच्चस्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता विकास आयुक्त सह स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने की.उन्होंने बताया कि बैठक में कोविड-19 संक्रमण की वर्तमान स्थिति, स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता, जांच एवं उपचार की व्यवस्था, तथा दवाओं एवं ऑक्सीजन सहित आवश्यक संसाधनों की आपूर्ति की समीक्षा की गई..उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा पर्याप्त मात्रा में जांच किट, मास्क, दवाएं, ऑक्सीजन और आवश्यक उपकरणों की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है.उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा 15 दिनों के अंदर खराब पड़े पीएसए ऑक्सीजन प्लांट को ठीक करने का आश्वासन दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है